Bhopal’s health department controlled the corona infection in the city just a day before the elections

06.07.2022
कोरोना संक्रमण में इलेक्शन इफेक्ट नजर आ रहा है। मंगलवार को शहर में नए मरीजों की संख्या में अचानक बड़ी गिरावट आ गई। यह गिरावट सामान्य नहीं है। इसके पीछे की वजह कम सैंपलों की जांच होना है। यानी स्वास्थ्य विभाग ने चुनाव से ठीक एक दिन पहले शहर में कोरोना संक्रमण को काबू में दिखाया है।दरअसल, मंगलवार को शहर में कोरोना के मात्र 6 नए मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों पर नजर डाली तो पता चला कि मंगलवार को शहर में महज 47 कोरोना संदिग्ध मरीजों के सैंपलों की ही जांच की गई। जबकि, एक दिन पहले सोमवार को 472 सैंपलों की जांच की गई थी, इनमें 33 नए मरीज मिले थे। इससे पहले के 10 दिनाें की बात करें तो हररोज औसतन 372 सैंपल की जांच की जा रही थी। तब हररोज औसतन 23 ज्यादा मरीज की रिपोर्ट पॉजीटिव आ रही थी।

प्रदेश में एक हफ्ते बाद मरीजों की संख्या 100 से कम…

उधर मंगलवार को प्रदेश में भी नए मरीजों की संख्या में कमी आई। मंगलवार को प्रदेश में महज 98 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। प्रदेश में हफ्तेभर बाद नए मरीजों की संख्या 100 से कम आई है। इससे पहले 28 जून को प्रदेश में महज 69 मरीज मिले थे।इसके बाद संक्रमण ने रफ्तार पकड़ी थी और नए मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा था। इस दौरान हर रोज 100 से ज्यादा मरीज मिल रहे थे। मंगलवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा 56 नए मरीज इंदौर में मिले हैं। जबकि जबलपुर में 9 और नरसिंहपुर में 5 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments