Villagers demonstrated in Chomu, demanding cancellation of transfer of doctors providing commendable medical service

28.07.2022
चौमूं में डॉक्टर्स की ट्रांसफर लिस्ट आने के बाद विरोध सुर तेज होने लगे हैं। कालाडेरा के सरकारी अस्पताल से स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मिनल यादव का ट्रांसफर होने के विरोध में बुधवार को ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण लामबंद हो गए और नारेबाजी करते हुए करीब 2 घंटे तक प्रदर्शन किया। ग्रामीणों के प्रदर्शन की सूचना मिलने पर चौमूं तहसीलदार मौके पर पहुंचे और लोगों से बात कर मामले को शांत किया। इस दौरान ग्रामीणों ने डॉक्टर का ट्रांसफर निरस्त करने की मांग की।ग्रामीणों ने बताया कि डॉक्टर मिनल यादव की कार्यशैली बहुत अच्छी है। इसके बावजूद भी राजनीतिक कारणों से उनका ट्रांसफर किया गया है, जो सरासर गलत है। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक तबादला निरस्त नहीं होगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि यह धरना केवल कल तक के लिए स्थगित किया गया है। गुरुवार के बाद दोबारा से रणनीति बनाकर बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। ग्रामीणों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर डॉ. मिनल यादव का ट्रांसफर निरस्त करवाने की मांग की।
ग्रामीणों ने CHC प्रभारी के खिलाफ खोला मोर्चा
वहीं दूसरी ओर कालाडेरा अस्पताल के प्रभारी डॉ. सरदारमल यादव के खिलाफ लामबंद हुए ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया और उनका तबादला करवाने की मांग को लेकर ग्रामीण लामबंद हो गए। ग्रामीणों ने अस्पताल प्रभारी की कार्यशैली को लेकर नाराजगी जताई और उनका तबादला करवाने की मांग की। नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए रैली निकालकर विरोध जताया और पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments