सीडीसी एडवाइजरी जारी – खतरनाक हो सकता है राजस्थान भ्रमण

अमेरिका की सेंटर्स फॉर डिजीज कण्ट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) ने गर्भवती महिलाओं के लिए अडवाइजरी जारी की है की वे भारत के राजस्थान और गुजरात प्रान्तों में ना जावें जहाँ हाल ही में जीका वायरस का अटैक हुआ है | हाल ही में अक्टूबर नवम्बर में राजस्थान में 159 जिका के कन्फर्म केस मिले थे | कुछ केस गुजरात बिहार मध्यप्रदेश से भी रिपोर्ट हुए थे |
नया साल इन स्टेट्स में टूरिज्म का पीक सीजन है और यही जीका के लिए सबसे बढ़िया मौसम है, इस आदेश से राजस्थान का चिकित्सा विभाग और पर्यटन विभाग सकते में है |

CDC alert classification –

  1. level 1 – usual precautions
  2. level 2 – enhanced protection
  3. level 3 – non-essential travel

इस अलर्ट को लेवल 2 में रखा गया है |

Advisory source CDC – https://wwwnc.cdc.gov/travel/notices/alert/zika-india

राजस्थान जीका आउटब्रेक और जिका के बारे में जानकारी यहाँ से लें –

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने सीडीसी एडवाइजरी पर स्पष्टीकरण दिया है –
(बैठक में चेयर पर्सन श्री रोहित कुमार सिंह और डॉ. समित शर्मा )

Facebook Comments