In Pandesara, Surat, a medical store selling banned drugs without a doctor’s prescription, the Food and Drugs Department took joint action and seized a large quantity of drugs.

14.07.2022
पांडेसरा में बिना डॉक्टर की पर्ची के प्रतिबंधित नशीली दवाओं की बिक्री करने वाले एक मेडिकल स्टोर पर फूड एंड ड्रग्स विभाग और पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने संयुक्त कार्रवाई कर बड़ी मात्रा में नशीली दवाएं जब्त की हैं। साथ ही फूड एंड ड्रग्स विभाग ने स्टोर संचालक का लाइसेंस रद्द करने की कवायद शुरू की है।पुलिस के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि पांडेसरा क्षेत्र में मेडिकल स्टोर्स पर कई नशीली दवाओं की बिक्री होती है। जिन दवाओं को खरीदने के लिए डॉक्टर की पर्ची (प्रिस्क्रिप्शन) अनिवार्य होती है और बिना पर्ची बेचने पर प्रतिबंध है, उन्हें इन स्टोर्स से बगैर प्रिस्क्रिप्शन आसानी से खरीदा जा सकता है। स्टोर संचालक मुनाफा कमाने के लिए बगैर पर्ची इन दवाओं को बेचते हैं। कई लोग इन दवाओं का नशे के लिए इस्तेमाल करते हैं।वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एसओजी ने फूड एंड ड्रग्स विभाग के दो अधिकारियों महेश इटालिया और एसएन गढ़वी को साथ लेकर पांडेसरा क्षेत्र में तस्दीक की।पुलिस ने एक डमी ग्राहक को बिना पर्ची के ऐसी ही एक दवा लेने के लिए पांडेसरा नेमनगर में शिव शक्ति मेडिकल एंड जनरल स्टोर पर भेजा। स्टोर संचालक लालाराम ने दवा दे दी। इशारा मिलते ही पुलिस टीम ने छापा मारा और दुकान से दवाएं जब्त कीं। फूड एंड ड्रग्स विभाग ने मेडिकल स्टोर पर दवाओं की आपूर्ति करने वाले डिस्ट्रिब्यूटरों व थोक विक्रेताओं की जानकारी जुटा कर कार्रवाई शुरू की है।

407 कैप्सूल, टेबलेट व 17 सीरप बरामद

पुलिस ने बताया कि दुकान से अल्ट्राकिंग, प्रिवोन स्पेस प्लस, स्पेस नो केप्सूल व टेबलेट तथा कोडी स्टार, रेक्सो कोल्ड जैैसी सीरप की बोतलें बरामद की हैं।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments