These changes are visible in the body when there is a brain tumor, know the warning sign of brain tumor

आज के वक्त में काफी लोगों को ब्रेन ट्यूमर की समस्या देखी जा रही है. ये मस्तिष्क से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है, इस बीमारी में ब्रेन सेल्स अचानक बढ़ने लगते हैं और जमा होकर ट्यूमर बन जाते हैं. ब्रेन ट्यूमर (Brain Tumor) कई तरह के होते हैं. कुछ कैंसर रहित जिन्हें माइल्ड ट्यूमर कहते हैं और कुछ कैंसरयुक्त जिन्हें घातक माना जाता है. आमतौर पर ब्रेन ट्यूमर का कारण (Brain Tumor Cause) जेनेटिक सिंड्रोम या हानिकारक रेडिएशन होता है. इसके अलावा कई बार जब शरीर में कहीं और कैंसर हो और बढ़कर ब्रेन तक पहुंच जाए तो ये भी ब्रेन ट्यूमर का कारण बनता है. कई मामलों में ब्रेन ट्यूमर मौत का कारण तक बन जाता है, इसलिए जरूरी है कि ब्रेन ट्यूमर के शुरुआती लक्षणों (Early Symptoms Of Brain Tumor) को पहचाना जाए और जल्द से जल्द इलाज करवाया जाए. तो आइए ब्रेन ट्यूमर के वार्निंग साइन के बारे में जान लेते हैं।ब्रेन ट्यूमर के वार्निंग साइज, लोकेशन और बढ़ने की रफ्तार पर निर्भर करते हैं. इसके कुछ वार्निंग साइन में सिरदर्द जो धीरे-धीरे अधिक लगातार और अधिक गंभीर हो जाता है. बिना किसी कारण के मतली या उल्टी, धुंधली दृष्टि जैसी विजन से जुड़ी समस्या, हाथ या पैर में झुनझुनी बने रहना, बोलने में परेशानी, सोने में कठिनाई, याददाश्त की समस्या, थकान, चलने या दैनिक गतिविधियों को करने और शरीर के एक तरफ कमजोरी।

ब्रेन ट्यूमर का कारण | Causes Of Brain Tumor
आमतौर पर ब्रेन ट्यूमर की वजह अज्ञात होती है. हालांकि, कुछ ऐसे फैक्टर्स हैं जो किसी भी व्यक्ति में ब्रेन ट्यूमर के डेवलप होने की आशंका को बढ़ा देते हैं.
1. लिंग- ब्रेन ट्यूमर आमतौर पर पुरुषों में अधिक होता है.
2. आयु- आम तौर पर बच्चों और बड़े वयस्कों में अधिक आम हैं.
3. एक्सपोजर- कुछ सॉल्वैंट्स, कीटनाशकों और वायरस के संपर्क में आने से.
4. फैमिली हिस्ट्री- पांच प्रतिशत ब्रेन ट्यूमर आनुवंशिक स्थितियों या कारकों से जुड़े होते हैं.

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments