Posts

Covid in rajasthan

Corona would be active again in Rajasthan, positivity rate above 10 percent

28.07.2022
देश-दुनिया में कोरोना का संक्रमण फिर फैलने लगा है। राजस्थान में भी कोरोना के केसों में पिछले मौजूदा महीने में इजाफा देखने को मिला। इसी का नतीजा है कि राज्य में पिछले 27 दिन में 4497 केस मिले है, जबकि 12 मरीजों की मौत हो चुकी है। ये पिछले 4 महीने में मिले केसों में सर्वाधिक है। पिछले एक सप्ताह की रिपोर्ट देखे तो 5 ऐसे जिले है जिनकी एक सप्ताह की औसत पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से ऊपर चली गई।
मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट की रिपोर्ट देखे तो 20 से लेकर 26 जुलाई तक राजस्थान के सभी 33 जिलों में 38,389 लोगों के सैंपल लिए गए और उनकी जांच की गई, जिसमें से 1644 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले है। राज्य में टेस्ट पॉजिटिविटी रेट अभी 4.28 फीसदी है, जो भारत की सप्ताहिक औसत टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 4.57 से थोड़ी ही कम है। जानकारों की माने तो वर्तमान में जितने भी कोविड के मरीज आ रहे है, वह हल्के लक्षण वाले है। जिनमें केवल खांसी, बुखार या जुकाम के ही लक्षण है।
6 हजार से भी कम टेस्ट

राज्य में हर रोज औसतन 5484 टेस्ट हो रहे है, जो राज्य की कुल टेस्ट क्षमता का महज 6 फीसदी है। राज्य में वर्तमान में सभी जिलों में कोविड टेस्ट की लैब मौजूद है और हर रोज एक लाख टेस्ट करने की क्षमता राज्य में है। अगर टेस्ट की संख्या बढ़ती है तो कोविड पॉजिटिव मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो सकता है।

ये जिले अब भी सुरक्षित
बूंदी, झुंझुनूं, पाली इन जिलों में पिछले एक सप्ताह में एक भी केस नहीं मिला है। वहीं करौली, सवाई माधोपुर, धौलपुर ऐसे जिले है जहां केवल एक-एक केस मिला है। सबसे ज्यादा 365 केस जोधपुर जिले में मिले है, जबकि 332 केस के साथ जयपुर दूसरे नंबर पर है।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Corona blast in raipur

Corona blast in Raipur caused panic due to a large number of infected together

27.07.2022
छत्तीसगढ़ में महाराष्ट्र, केरल, ओडिशा और पं. बंगाल की तरह कोरोना के मामले तेजी से नहीं बढ़ रहे हैं, लेकिन राजधानी रायपुर में मंगलवार को 24 घंटे में 224 मरीज मिलने से हेल्थ अमले में खलबली मच गई है। रायपुर में तीसरी लहर की शुरुआत यानी लगभग 5 माह बाद दो सौ से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिले हैं।हालांकि प्रदेश में 640 मरीज ही मिले और दुर्ग में एक व्यक्ति की मृत्यु हुई। इधर, छत्तीसगढ़ में पहली बार भिलाई और रायपुर में मंकीपॉक्स के 2 संदिग्ध मरीज मिले हैं। रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में भर्ती 14 साल का बालक कांकेर के पास का है। उसकी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। भिलाई में संदिग्ध मरीज हाल में ओमान से लौटा है। वह कोविड पॉजीटिव भी निकला है।अंबेडकर अस्पताल के आईसीयू में अभी 10 पेशेंट हैं। अधिकांश की उम्र 50 साल से ज्यादा है और सांस की दिक्कत आई है। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को राज्य में 12394 लोगों की कोरोना जांच हुई, जिनमें 640 मरीज मिले।इस तरह संक्रमण दर 5.16 प्रतिशत रही। इसके साथ ही राज्य में सक्रिय मरीजाें की संख्या करीब 4 हजार हो गई है। इनमें से रायपुर में सर्वाधिक सात सौ, दुर्ग में पांच सौ और राजनांदगांव में चार सौ मरीजों का इलाज चल रहा है।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Vigilance regarding monkeypox

Vigilance regarding monkeypox in Delhi, health department alert, instructions to give information about those coming for treatment from abroad

26.07.2022
दिल्ली में मंकी पाक्स के एक केस मिलने से यहां भी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मूड पर है। विभाग ने शहर में संचालित सभी निजी अस्पतालों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि विदेशों से यहां इलाज कराने आने वालों पर विशेष नजर रखें और यदि किसी में मंकी पॉक्स के लक्षण नजर आए ताे स्वास्थ्य विभाग को तत्काल जानकारी शेयर करें। स्वास्थ्य विभाग का यह भी कहना है कि इसका खतरा विदेशों से आने वालों पर है। ऐसे में शहरवासियों को पैनिक होने की जरूरत नहीं है। सिर्फ सतर्क रहने और सावधानी बरतने की जरूतर है।बता दें कि दिल्ली में 34 वर्षीय एक युवक में मंकी पॉक्स के लक्षण मिले हैं। उसका एलएनजेपी अस्पताल में इलाज चल रहा है। उक्त युवक की कोई विदेश टूर की हिस्ट्री नहीं है। बल्कि वह कार से एक महीने पहले 25जून को हिमाचल प्रदेश गया था। वहां नारकंडा में रुकने के बाद 27 जून को दिल्ली वापस लाैटा था। डिप्टी सीएमओ डॉ. रामभगत का कहना है कि ऐहतियात के तौर पर मंकी पॉक्स मरीजों के लिए अलग से वार्ड बनाने की तैयारी है। हालांकि अभी फरीदाबाद में कोई मरीज नहीं मिला है। उनका कहना है कि यहां के निजी अस्पतालों में विदेशों से मरीज इलाज कराने आते हैं। ऐसे में सभी निजी अस्पतालों को इस बारे में निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मंकी पॉक्स को लेकर किसी को डरने की जरूरत नहीं है। यह कोरोना जैसे खतरनाक नहीं है। करीब 45 साल पहले लोगों को स्मॉल पॉक्स के टीके लगा करते थे। ऐसे में 45 साल से ऊपर वालों को कोई खतरा नहीं है।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Monkeypox in bengaluru

For the monitoring and treatment of monkeypox in Bengaluru, the Health and Family Welfare Department directed to reserve two beds each in district hospitals.

22.07.2022
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने गुरुवार को मंकीपॉक्स की निगरानी व उपचार से संबंधित दिशा-निर्देश जारी किए। मंकीपॉक्स के संदिग्धों को आइसोलेशन अस्पताल, इंदिरानगर और मेंगलूरु के वेनलॉक अस्पताल भेजा जाएगा।स्वास्थ्य आयुक्त रणदीप डी. ने कहा कि संदिग्ध मामलों में उचित जांच व निगरानी जबकि पुष्ट मामलों में मरीज को न्यूनतम तीन सप्ताह तक आइसोलेट करने के निर्देश जारी किए गए हैं।निगरानी के दौरान मंकीपॉक्स के लक्षण सामने आने पर ही जांच के लिए नमूने भेजे जाएंगे। मरीज को अस्पताल से छुट्टी देने का निर्णय चिकित्सक लेंगे। दिशा-निर्देश के अनुसार हर जिला अस्पताल में मंकीपॉक्स के संदिग्ध या पॉजिटिव मरीज के लिए दो अस्पताल आरक्षित रहेंगे। उन्होंने कहा कि मंकीपॉक्स से प्रभावित देशों या किसी मरीज के संपर्क में रहने के बाद बेंगलूरु या मेंगलूरु पहुंचने वाले सिंप्टोमेटिक और असिंप्टोमेटिक लोगों के स्वास्थ्य पर विशेष निगरानी रहेगी।प्रदेश में आगमन के हर प्वाइंट पर टेस्टिंग, ट्रेसिंग और सर्विलांस टीम का गठन किया है। संबंधित स्वास्थ्यकर्मियों को आवश्यक प्रशिक्षण दे किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार किया गया है। केरल के कन्नूर में दो मामले सामने आने के बाद एहतियातन यह उपाय किए जा रहे हैं।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Mock drill for corona in Ranchi’hospital

Mock drill for corona will be done in all hospitals of Ranchi

राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर तेजी आ गई है। रांची का पॉजिटिविटी रेट जहां पिछले सप्ताह (4-10 जुलाई) 10 से बढ़कर 14.50 प्रतिशत पहुंच चुका है, वहीं कोडरमा, देवघर, पूर्वी सिंहभूम का पॉजिटिविटी रेट 3 प्रतिशत पार कर गया है। इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने सरकार के सभी कोविड अस्पतालों में उपलब्ध संसाधनों की समीक्षा करने एवं अगले 60 दिनों का आकलन कर आवश्यक तैयारी का निर्देश दिया है।

चिकित्सक हर समय उपलब्ध रहें

उपलब्ध ऑक्सीजन सिलिंडर, वेंटिलेटर, पीएसए प्लांट की क्रियाशीलता आकलन के लिए सभी चिकित्सा संस्थानों में मॉक ड्रिल करने का निर्देश दिया गया है। संसाधनों के समुचित उपयोग के लिए प्रशिक्षित पारामेडिकल एवं चिकित्सक हर समय उपलब्ध रहें, सभी जिलों को इस कार्य के लिए पूर्व में ही आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है। सचिव ने राज्य के सभी उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार को इस बाबत पत्र लिखा है।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Corona in gujarat

816 new corona patients in Gujarat, two died

गुजरात में गुरुवार को कोरोना के नए 816 मामले सामने आए हैं, जबकि अहमदाबाद में दो मरीजों की मौत भी हो गई। राज्य के विविध हिस्सों में महामारी के कारण 10 मरीज वेंटिलेटर पर भी उपचाराधीन हैं। यह संख्या पिछले दिनों की तुलना में अधिक है।

नए मरीजों में सबसे अधिक 318 अहमदाबाद जिले के (शहर के 312) हैं। मरीजों के मामले में वडोदरा जिला दूसरे स्थान पर हैं। इस जिले में 24 घंटे में सामने आए 91 में से शहर के 51 हैं। सूरत जिले में 77 (शहर के 52), मेहसाणा जिले में 56, राजकोट में 49. गांधीनगर में 25, कच्छ में 24, पाटण में 21, वलसाड में 21, भावनगर में 20, आणंद 16, भरुच में 15, जामनगर में 13, अमरेली में 12, नवसारी 11, मोरबी 10, बनासकांठा आठ, पोरबंदर सात, अरवल्ली एवं देवभूमि द्वारका में पांच-पांच, खेड़ा एवं सुरेन्द्रनगर में तीन-तीन, साबरकांठा एवं तापी में दो-दो, गिरसोमनाथ एवं पंचमहाल जिले में एक-एक मरीज की पहचान हुई है। जबकि सात जिलों में गुरुवार को एक भी नया मरीज सामने नहीं आया है। अहमदाबाद शहर में इस महामारी के चलते दो लोगों की मौत हो गई। जिससे राज्य में कोरोना के कारण जान गंवाने वालों की कुल संख्या 10956 हो गई है।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Death by corona in surat

three patients died in covid hospital of civil in surat

20.07.2022
शहर में पिछले कुछ दिनों से कोरोना मरीजों की संख्या घट रही है, लेकिन सिविल के कोविड-19 अस्पताल में मंगलवार को चौथी लहर में पहली बार तीन कोरोना मरीजों की मौत हुई है। इसमें दो मरीज पॉजिटिव तथा एक निगेटिव होने की जानकारी मिली है। हालांकि मनपा के स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 से किसी मौत से इन्कार किया है।सूत्रों के मुताबिक वेडरोड अखंड आनंद स्कूल विक्रम नगर निवासी 44 वर्षीय व्यक्ति को 13 जुलाई को न्यू सिविल में एक्यूट रिसपरेटरी डिजीज के लिए भर्ती किया था। कोरोना की आशंका के साथ उनका इलाज शुरू किया गया। इलाज के दौरान मंगलवार सुबह सात बजे मौत हो गई। उन्होंने कोरोना वैक्सीन की दो डोज ली थी।दूसरे मामले में नवसारी बाजार क्षेत्र निवासी 67 वर्षीय वृद्ध को 30 जून को कोरोना पॉजिटिव आने पर भर्ती किया था। उनकी इलाज के दौरान मंगलवार सुबह 7.15 बजे मौत हो गई। उनको हाइपरटेंशन और डायबिटिज की बीमारी थी। उन्होंने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ली थीं।तीसरा मामला मंगलवार शाम को सामने आया जिसमें 70 वर्षीय वृद्ध की मौत हुई है। जानकारी के मुताबिक उनको एक्यूट रिसपरेटरी डिजीज थी और कोविड पॉजिटिव आने पर भर्ती हुए थे। उन्होंने कोरोना की खुराक नहीं ली थी।सिविल अस्पताल के स्टेमसेल बिल्डिंग में तीन मरीजों की मौत का मामला काफी समय बाद सामने आया है। मनपा के डिप्टी कमिश्नर हैल्थ एंड हॉस्पिटल डॉ. आशीष नायक ने कोरोना से मौत से इनकार किया है। गौरतलब है कि लंबे समय से कोविड 19 से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया था। चौथी लहर में एक ही दिन में तीन मरीजों की मौत से स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मचा है।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Genetic sequencing in banglore

Genetic sequencing of 12800 positive samples in Bangalore

18.07.2022
कोरोना वायरस का डेल्टा संस्करण और इसकी उप-वंशावली जुलाई से अक्टूबर 2021 तक प्रभावी थी और नवंबर 2021 के अंत में भारत में पहली ओमिक्रॉन उपस्थिति का पता चला था।जुलाई 2021 से जून 2022 के बीच राज्य के विभिन्न लैबों से लिए गए 12,800 पॉजिटिव नमूनों की जेनेटिक सीक्वेंसिंग (आनुवांशिक अनुक्रमण) की गई। करीब 100 वंश पाए गए। इनमें से 44.4 फीसदी डेल्टा और इसके 75 उप-वंश थे।जीनोमिक्स-आधारित अनुसंधान और निदान कंपनी स्ट्रैंड लाइफ साइंसेज ने रविवार को जारी अपनी रिपोर्ट में बताया कि नवंबर में पहली बार ओमिक्रॉन संस्करण का पता चलने के बाद, यह जनवरी 2022 के अंत तक तेजी से बढ़कर 100 फीसदी के करीब पहुंच गया। इस समय तक डेल्टा उप-वंश तकरीबन दिखाई नहीं दे रहे थे।कुल 30 ओमिक्रॉन उपऌ-वंशों की पहचान की गई, जिनमें से बीए.1, बीए.2, बीए.2.10 और बीए.3 उल्लेखनीय थे। जनवरी से मई 2022 तक बीए.2 और इसकी उप-वंशावली हावी रही। बीए.1 और बीए.3 ने भी कुछ उपस्थिति बरकरार रखी। अप्रेल और मई 2022 में बीए.5 की एक छोटी उपस्थिति का पता चला था। जून 2022 में, बीए.2 और इसके उप-वंश ने करीब 74 लोगों को संक्रमित किया। बीए.5 और इसके उप-वंशों ने जून 2022 में 20 फीसदी तक वृद्धि दर्ज की।प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोविड के 944 नए मामले दर्ज हुए और 670 लोग संक्रमण मुक्त हुए। प्रदेश में अब कोविड के 7,569 उपचाराधीन मरीज हैं। अब तक संक्रमित कुल 39,86,320 लोगों में से 39,38,620 लोगाें ने कोरोना वायरस को मात दी है।स्वास्थ्य विभाग ने धारवाड़ में कोविड से एक मरीज के मौत की पुष्टि की। इसके साथ ही कुल मृतकों की तादाद 40,089 पहुंच गई है। प्रदेश में रविवार को कोविड जांच पॉजिटिविटी दर 3.25 फीसदी रही।बेंगलूरु शहर में कोविड के 799 नए मामले सामने आने से कुल संक्रमितों की संख्या 18,19,445 पहुंच गई। हालांकि, इनमें से 17,95,594 लोग कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब हुए हैं। शहर में अब 6,878 मरीजों का उपचार जारी है।धारवाड़ जिले में 17, दक्षिण कन्नड़ जिले में 16, बेंगलूरु ग्रामीण और उत्तर कन्नड़ जिले में 11-11 और चिकबल्लापुर जिले में सात नए मामले सामने आए हैं।स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को कुल 29,022 कोविड नमूने जांचे और 24,063 लोगों का टीकाकरण हुआ। 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के 4,807 लोगों ने एहतियाती खुराक ली।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

3 People died in aiims patna

All India Institute of Medical Sciences (AIIMS), Patna 3 people died, 460 new cases were reported in the last 24 hours

16.07.2022
बिहार में कोरोना ने भयानक रूप ले लिया है। पटना के एम्स में कोरोना से कल 3 लोगों की मौत हो जाने से हड़कंप मच गया है। मरने वालों में सुपौल की महिला रंभा देवी जिसकी उम्र 60 साल थी, मुजफ्फरपुर के राजेश कुमार साह 30 और एक नव निहाल अहद जिसकी उम्र मात्र 3 महीने की थी, मौत हो गई।बिहार में पिछले 24 घंटों में 460 नए मामले सामने आए हैं। वही कल 497 नए मामलें आए थें। पटना जिले में सब से ज्यादा एक्टिव मरीज हैं। पटना में आज एक्टिव मरीजों की संख्या 202 है। वही कल पटना में 178 नए मामलें सामने आए थें।रोज मिलने वाले नए संक्रमित की संख्या कम होने का नाम नही ले रही है। बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या रोज बढ़ रही है। 7 दिन पहले एक्टिव मरीजों की संख्या 1957 थी। आज एक्टिव मरीजों की संख्या 2640 है। 7 दिनों में एक्टिव मरीजों की संख्या मे बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है। जो की परेशानी बढ़ा रहा है।आपको बता दें कि बिहार में विगत 24 घंटों में 1,06,607 लोगों की जांच हुई है। अब तक कुल 8,23,285 मरीज ठीक हुए हैं। वर्तमान में बिहार में कोविड के कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 2640 है। बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 98.22 है।

*पूरे बिहार में पिछले 7 दिनों का आंकड़ा

15.07.2022

पटना 202, अररिया और सुपौल मे 22, 22, भागलपुर और मुजफ्फरपुर मे 20,20 समेत पुरे बिहार मे 460 मरीज। कुल एक्टिव मरीज 2640

14.07.2022

पटना 178, मुजफ्फरपुर 50, खगड़िया 28, भागलपुर 25 समेत पुरे बिहार मे 497 मरीज। कुल एक्टिव मरीज 2596

13.04.2022

पटना 219, भागलपुर 89, बांका 38, गया 23 समेत पुरे बिहार में 565 मरीज। कुल एक्टिव मरीज 2510

12.07.2022

पटना 192, भागलपुर 41, खगड़िया 22, सारण 15 समेत पूरे बिहार में 436 मरीज। कुल एक्टिव मरीज 2344

11.07.2022

पटना 167, बांका 45, गया 21, भागलपुर 19 समेत पूरे बिहार 344 मरीज। कुल एक्टिव मरीज 2270

10.07.2022

पटना 167, भागलपुर 38, गया 45 और मुजफ्फरपुर मे 11 समेत पूरे बिहार मे 421 मरीज। कुल एक्टिव मरीज 2103

09.07.2022

पटना 220, भागलपुर 40, सहरसा 15 और मुजफ्फरपुर मे 14 समेत पूरे बिहार 408 मरीज। कुल एक्टिव मरीज 1957

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Corona in udaipur

13 corona infected found in Udaipur, this year’s biggest figure

15.07.2022
जिले में 669 लोगों की जांच में अब तक के रिकार्ड 13 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं। ये आंकड़ा इस इस वर्ष में सबसे ज्यादा है। इससे पहले बुधवार को 11 और मंगलवार को 12 संक्रमित मिले हैं। शहरी मरीजों की संख्या 10 है तो ग्रामीण क्षेत्र में तीन रोगी मिले हैं। शहरी क्षेत्र में मिले दस मरीजों में से 8 नए व दो क्लोज कांटेक्ट हैं, जबकि ग्रामीण क्षेत्र में तीनों नए पॉजिटिव सामने आए हैं। वर्तमान में 59 रोगी एक्टिव हैं जो सभी होम आइसोलेट है।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓