Facility in government hospital for the first time, smart parking in Jaipuria, 600 vehicles can be parked simultaneously

11.07.2022
राजधानी में पहली बार किसी सरकारी अस्पताल में स्मार्ट पार्किंग बनाई गई है। जयपुरिया में 12.41 करोड़ से 1150 स्क्वायर फीट में बनाई गई पार्किंग में एक साथ 600 वाहन (160 कार और 435 दो पहिया) खड़े हो सकेंगे। एंट्री करते ही डिस्प्ले बोर्ड से पता चल जाएगा कि पार्किंग के लिए जगह है या नहीं? साथ ही, आग लगने पर ऑटोमेटिक सेंसर आग पर काबू पा लेगा। पार्किंग स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में बनाई गई है। निगम ने पार्किंग बीओटी (बिल्ड ऑपरेट ट्रांसफर) मॉडल के तहत तैयार की है। जल्द ही इसे लाेगाें के लिए खोल दिया जाएगा। ग्राउंड फ्लाेर पर मेडिकल दुकानें भी बनाई जाएंगी।

1 लाख ली. का टैंक, स्प्रिंकलर से आग बुझाई जा सकेगी

आग लगने पर स्प्रिंकलर से बुझाई जाएगी। इसमें जगह-जगह सेंसर लगाए गए हैं। पार्किंग की छत पर 1 लाख लीटर पानी का टैंक है। जैसे ही पार्किंग में आग या धुंआ उठता है तो ये सेंसर एक्टिव हो जाएंगे। सायरन बजना शुरू हो जाएगा। दूसरी ओर, पार्किंग शुरू होने से सड़कों पर जाम नहीं लगेगा। शुरूआत में पार्किंग 25 साल के लिए दी जाएगी। जयपुरिया के अधीक्षक डॉ. महेश मंगल का कहना है कि अस्पताल में स्मार्ट पार्किंग बन कर तैयार हाे गई है। जल्द ही इसे लाेगाें के लिए शुरू की जाएगी।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments