Sikar’s CMHO set a unique example, the driver himself became the driver on the retirement of the driver

सीकर के CMHO के ड्राइवर का आज रिटायरमेंट हुआ। रिटायरमेंट के मौके पर CMHO डॉक्टर अजय चौधरी खुद अपने ड्राइवर महावीर के ड्राइवर बने। और गाड़ी चलाकर महावीर और उनके परिवार को घर पर छोड़ा। CMHO डॉक्टर अजय चौधरी का कहना है कि ड्राइवर महावीर उनके साथ हमेशा उनके साथ उनके साए की तरह रहे। महावीर ने एक परिजन की तरह उनका ध्यान रखा।दरअसल ड्राइवर महावीर प्रसाद सैनी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में वाहन चालक के पद पर कार्यरत थे और सेवानिवृत होने तक वे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी के ड्राइवर थे। हमेशा साए की तरह सीएमएचओ डॉ चौधरी के साथ रहते।महावीर प्रसाद सैनी जिला मुख्यालय पर स्थित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में 1988 से 2000 और 2004 से अब तक यहां कार्यरत थे। वहीं इस बीच वे नीमकाथाना बीसीएमओ कार्यालय में भी कार्यरत थे। अपने ड्राइवर महावीर प्रसाद सैनी के रिटायर होने पर सीएमएचओ डॉ अजय चौधरी भी समारोह को संबोधित करते समय भावुक हो गए।स्वास्थ्य भवन के सभागार में हुए विदाई व स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए सीएमएचओ डॉ अजय चौधरी ने कहा कि महावीर जी ने अपने दायित्वों का पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी के साथ निवर्हन करते हुए मिसाल कायम की है, जिससे सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए।इस मौके पर अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हर्षल चौधरी, डिप्टी सीएमएचओ डॉ सीपी ओला, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह, जिला औषधि भण्डार के प्रभारी डॉ अशोक महरिया व अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने उनके सेवाकाल की सराहना करते हुए उनके दीर्घायु, स्वस्थ व खुशहाली की कामना की। समारोह में स्वास्थ्य भवन में कार्यरत सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने माला, साफा पहनाकर व शाल ओढाकर उनका अभिनंदन किया। समारोह में स्वास्थ्य भवन में कार्यरत सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments