Outbreak of seasonal diseases increased in Raipur, health department advisory

19.07.2022
मौसम में लगातार बदलाव से मौसम बीमारी तेजी से पांव पसारते हैं। इस रैनी सीजन में सर्दी जुकाम, वायरल फीवर, डायरिया, मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, जापानी बुखार लोगों को ज्यादा होते हैं। इन सब मौसमी बीमारियों को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी की है। लोगों को मौसम बीमारियों से बचाव के लिए सतर्क रहने के साथ-साथ खान-पान और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के मैदान अमले को मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए लगातार अभियान चलाने के निर्देश दिए गए है।डायरिया दूषित जल के सेवन से होने वाली बीमारी है जो जरा सी लापरवाही के चलते गंभीर रूप धारण कर सकती है। छोटे बच्चों में डायरिया की बीमारी बहुत खतरनाक हो सकती है, क्योंकि यह बच्चे को एक दिन में ही बहुत ज्यादा कमजोर कर देता है। डायरिया के प्रमुख लक्षणों में बार-बार मल त्याग करना, मल बहुत पतला होना, तीव्र दशाओं में रोगी के पेट के पूरे निचले भाग में दर्द और बेचैनी महसूस होना प्रमुख है।

ऐसे करें बचाव: डायरिया से बचाव के लिए व्यक्तिगत स्वच्छता तथा स्वस्थ जीवन-शैली जरूरी है। शरीर में पानी और नमक की कमी को दूर करना डायरिया का सबसे सही घरेलू उपचार है। इसके लिए ओआरएस व जिंक के सेवन की सलाह दी जाती है। तेल-मसालों वाले खाने से परहेज करना चाहिए।

मौसम बीमारियों को लेकर लगातार एडवाइजरी जारी की जा रही है। सामान्य सर्दी-जुकाम होने पर भी खुद घर पर इलाज न करें। डॉक्टर से संपर्क कर इलाज कराना चाहिए।

डॉ. सुभाष मिश्रा, प्रवक्ता, स्वास्थ्य विभाग छत्तीसगढ़

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments