Skin diseases in hospitals are the most crowded in OPD

बारिश की वजह से बड़ी संख्या में लोग चर्म रोग से पीड़ित हो रहे हैं। अस्पतालों के साथ ही क्लिनिकों में मरीजों की संख्या 20 से 30 फीसदी तक बढ़ गई है। पीएमसीएच में इन दिनों सबसे अधिक मरीज चर्म रोग विभाग की ओपीडी में ही आ रहे हैं।
सोमवार को 421 मरीजों ने रजिस्ट्रेशन कराया। इनमें 220 पुरुष, 157 महिलाएं और 44 बच्चे थे। ये सभी चर्म रोग से पीड़ित हैं। डॉ. अभिषेक कुमार झा ने कहा कि चर्म रोग विभाग में भीड़ तो हर मौसम में रहती है, पर बरसात में बढ़ जाती है। अभी मरीजों की संख्या 30 फीसदी बढ़ गई है।अन्य मौसम में ओपीडी में 350 मरीज रजिस्ट्रेशन कराते हैं। अभी 400 से 500 मरीज प्रतिदिन रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। वहीं आईजीआईएमएस के चर्म रोग विभाग की ओपीडी में प्रतिदिन 80 से 100 मरीज आ रहे हैं।

मरीजों को ये समस्या
इस समय मरीजों को समर ब्वायल्स, दिनाएं, चिकनपॉक्स, शरीर में दाने, शरीर निकलने वाले दाने में पानी, फंगल इनफेक्शन, खुजली, काछ लगने, हाथ-पैर की अंगुलियों पानी निकलने की समस्या हो रही है। हालांकि इस मौसम में जलजनित चर्म रोग पीड़ितों की संख्या ब

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments