महिला रेप विक्टिम की मेडिकल जांच नहीं कर सकते पुरुष चिकित्सक
महिला रेप विक्टिम की मेडिकल जांच नहीं कर सकते पुरुष चिकित्सक
09.09.2019
राजस्थान : महिला रेप विक्टिम की मेडिकल जांच कौन चिकित्सक करेगा और कौन नहीं, इसके लिए उहापोह की स्थिति बनी हुई थी | कई बार पीडितायें भी पुरुष चिकित्सकों से चिकित्सकीय परिक्षण करवाने में असहज महसूस करती थी | ऐसे में नागौर जिला अस्पताल के फोरेंसिक एक्सपर्ट, डॉ. महावीर चोयल ने इस विषय में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से इस विषय में मार्गदर्शन माँगा तब विभाग ने यह निर्देश दिए हैं कि “महिला रेप विक्टिम्स की मेडिकल जांच केवल महिला चिकित्सकों द्वारा ही की जावे” |
डॉ. चोयल द्वारा माँगा गया मार्गदर्शन और विभाग के निर्देश संलग्न है |
⇓ Share post on Whatsapp & Facebook ⇓
Facebook Comments


Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!