National Health Mission (NHM) Bhopal has released bumper recruitment for 37 District Quality Monitor, Hospital Superintendent and Deputy Director IT

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने अस्पतालों में क्वालिटी सर्विस को सुधारने के लिए अब संविदा जिला क्वालिटी मॉनिटर की भर्ती शुरू की है। प्रदेश के करीब 37 जिला अस्पतालों में इनकी नियुक्ति की जाएगी। ये संविदा क्वालिटी मॉनिटर जिले भर के अस्पतालों में गुणवत्तायुक्त स्वास्थ्य सेवाओं की निगरानी करेंगे। एनएचएम ने इसकी भर्ती शुरू की है। इसके साथ ही स्किल लैब में 5 प्रशिक्षक मेडिकल ऑफीसर, एक डिप्टी डायरेक्टर आईटी की भर्ती निकाली है।

इन पदों पर निकली भर्तियां

पद का नाम खाली पद शैक्षणिक योग्यता वेतन
संविदा जिला क्वालिटी मॉनिटर 37 डेंटल, आयुष में ग्रेजुएट, हॉस्पिटल मैनेजमेंट, हेल्थ केयर मैनेजमेंट/पब्लिक हेल्थ एडमिनिस्ट्रेशन डिग्री 40 हजार रूपए प्रतिमाह
प्रशिक्षक मेडिकल ऑफीसर (स्किल लैब) 5 NHM मप्र में संविदा मेडिकल ऑफीसर के तौर पर दो साल OBGY/Pedia विभाग में काम करने का अनुभव। 66 हजार रूपए प्रतिमाह
डिप्टी डायरेक्टर (IT) 1 इलेक्ट्रॉनिक, कम्प्यूटर साइंस,इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन, इन्फाॅर्मेशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएट प्रतिनियुक्ति में वर्तमान पद के अनुसार
संविदा में रिटायर अधिकारी को अंतिम वेतन के आधार पर स्वीकृत पेंशन को कम करने के बाद बाकी राशि वेतन के रूप में मिलेगी।
संविदा अस्पताल अधीक्षक 1
हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेश्​​​​​​न में पीजी, डिप्लोमा धारी डॉक्टर
आर्मी और अन्य केन्द्रीय विभागों के रिटायर अधिकारी जिन्हें अस्पताल प्रशासन का अनुभव हो

1 से सवा लाख रूप

भर्ती के नियम और शर्तें जानने के लिए पद नाम पर क्लिक करें

संविदा जिला क्वालिटी मॉनिटर – ऑनलाइन आवेदन की लिंक 28 जुलाई से ओपन होगी। 30 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे।

प्रशिक्षक मेडिकल ऑफीसर (स्किल लैब) – जिलों के सीएमएओ इन अर्हताओं को पूरी करने वाले 3-3 संविदा मेडिकल ऑफीसर्स की लिस्ट 25 जुलाई तक एनएचएम को भेजेंगे।

डिप्टी डायरेक्टर (IT) – अंतिम तिथि- 10 अगस्त 2022

संविदा अस्पताल अधीक्षक – अंतिम तिथि- 16 अगस्त 2022

भोपाल के काटजू अस्पताल में अधीक्षक की होगी संविदा नियुक्ति

राजधानी भोपाल के न्यू मार्केट इलाके में एक साल पहले बनकर तैयार हुए काटजू अस्पताल में अब तक मरीज भर्ती होने शुरु नहीं हो पाए हैं। इस अस्पताल के अधीक्षक का प्रभार सीएमएचओ को दिया गया है। एनएचएम ने काटजू अस्पताल के अधीक्षक के लिए भर्ती निकाली है। हॉस्पिटल मैनेजमेंट,हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन में पीजी डिग्री, डिप्लोमा धारी डॉक्टर प्रतिनियुक्ति पर आने के लिए पात्र होंगे। इसके अलावा आर्मी और केन्द्रीय विभागों से राजपत्रित श्रेणी के रिटायर अफसर जिनके पास अस्पताल प्रबंधन का अनुभव है। वे काटजू अस्पताल में अधीक्षक के लिए आवेदन कर सकेंगे। प्रतिनियुक्ति के लिए आयु 50 साल और रिटायर अफसरों के लिए आयुसीमा 65 साल तक तय की गई है। वेतन के तौर पर प्रतिमाह एक लाख से सवा लाख रूपए तक दिए जाएंगे।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments