अस्पताल में मेडिको लीगल कार्य करने की जिम्मेदारी है किस डॉक्टर की ?

Rajasthan State

किसी भी अस्पताल में अगर एक ही चिकित्सक कार्यरत है तो निश्चित रूप से सभी मेडिको-लीगल कार्य करना उसकी ही जिम्मेदारी होगा |
लेकिन अगर अस्पताल में एक से अधिक चिकित्सक कार्यरत हैं तो यह जिम्मेदारी कौन निभाएगा इसके लिए राज्य सरकार ने दिशा निर्देश तय किये हैं | हालाँकि अधिकतर अस्पतालों में रोटेशन से आपसी समझ से यह कार्य किया जाता है जो की सबसे बेहतरीन स्थिति है लेकिन कई बार कुछ कीड़ादायक स्थिति उत्पन्न हो जाने पर ये दिशा निर्देश लागू होते हैं |

  • एमएलसी जिम्मेदारी क्रम -

    कनिष्ठ विशेषज्ञ फोरेंसिक मेडिसिन (JS FM Male & Female)
    चिकित्सा संस्थान प्रभारी*
    वरिष्ठतम कनिष्ठ विशेषज्ञ (Senior most JS of any speciality)
    कनिष्ठ विशेषज्ञ (Senior JS of any speciality)
    वरिष्ठतम वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी (Senior most SMO)
    वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी (Senior SMO)
    चिकित्सा अधिकारी (Senior most MO)
    चिकित्सा अधिकारी (Senior MO)

  • सरलीकरण -

    # उपरोक्त लिस्ट में जिम्मेदारी ऊपर से नीचे तय होगी, सबसे ऊपर वाला मेडिको लीगल कार्य संपादित करेगा, ऊपर का पद रिक्त/अवकाश होने की स्थिति में स्वतः ही उसके जस्ट नीचे वाला वो कार्य संपादित करने का उत्तरदायी होगा |
    * संस्थान प्रभारी अगर अन्य कार्य में व्यस्त हैं तो उन्हें बाई-पास किया जायेगा |

    # महिला चिकित्सक से बोर्ड एवं रेप केसेज की स्थिति में ही मेडिको लीगल कार्य करवाया जाए |
    # फोरेंसिक मेडिसिन की महिला विशेषज्ञ होने पर समस्त कार्य करने ही होंगें |

Facebook Comments