Testing machine in Jaipur’s Jk loan Hospital told blood cancer in the report of a child suffering from cough and cold

29.06.2022
जेकेलोन अस्पताल की जांच मशीन में तकनीकी खामी ने खांसी—जुकाम के शिकार बच्चे को ब्लड कैंसर का शिकार बता दिया। रिपोर्ट मिली तो परिजनों के होश उड़ गए। चिकित्सक की सलाह पर दोबारा निजी लैब में जांच करवाई तो पोल खुली। मामला अस्पताल प्रशासन के पास पहुंचा तो इसे जांच मशीन की खामी बताकर पल्ला झाड़ लिया गया।एमआइ रोड निवासी कुलदीप शर्मा ने बताया कि उनका दो वर्षीय पुत्र मानविक को दो दिन से खांसी—बुखार थी। सोमवार को उसे इलाज के लिए जेके लोन अस्पताल लेकर गए। आउटडोर में डॉ.सवाई सिंह ने बच्चे को देखकर कुछ जांचें लिखी। शाम 5 बजे रिपोर्ट लेने के बाद अस्पताल की इमरजेंसी में चिकित्सकों को रिपोर्ट दिखाई।
उन्होंने बच्चे में ब्लड कैंसर के लक्षण होने की बात कही और तुरंत अस्पताल में भर्ती कराने के लिए कहा। यह सुनकर परिजन घबरा गए। वे बच्चे को विद्याधर नगर चिकित्सक के पास लेकर गए, जिन्होंने आउटडोर के समय जांच लिखी थी। डॉक्टर ने नजदीक स्थित निजी लैब में दोबारा जांच करवाई, जिसकी रिपोर्ट सामान्य आई। इसके बाद परिजन ने राहत की सांस ली।

वही डॉ. अरविंद शुक्ला अधीक्षक, जेकेलोन अस्पताल ने कहा
इस बच्चे की सीबीसी, सिरम कैल्शियम और सीआरपी की जांच हुई थी। जांच मशीन में तकनीकी खराबी होने से रिपोर्ट में कुछ टेस्ट की रेंज बढ़ गई थी। ब्लड कैंसर जैसी कोई बात नहीं थी। इनके अलावा किसी और शिकायत नहीं आई है।
इस बच्चे की सीबीसी, सिरम कैल्शियम और सीआरपी की जांच हुई थी। जांच मशीन में तकनीकी खराबी होने से रिपोर्ट में कुछ टेस्ट की रेंज बढ़ गई थी। ब्लड कैंसर जैसी कोई बात नहीं थी। इनके अलावा किसी और शिकायत नहीं आई है।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments