21 साल बाद बदलेगा MBBS का सिलेबस, जानें मुख्य बदलाव

21 साल बाद मेडिकल कौंसिल ऑफ़ इंडिया ने निर्धारित किया है की MBBS के सिलेबस को बदला जाए और इसमें कुछ महत्वपूर्ण अंगों का समावेश किया जावे, जैसे की डॉक्टर-मरीज सम्बन्ध, मानसिक स्वास्थ्य, नैतिक शिक्षा आदि |
बदले हुए सिलेबस को वर्ष 2019 से लागु किया जाना प्रस्तावित है |

मुख्य बदलाव –

एथिक्स (नैतिकता) – चिकित्सकीय नैतिकता, जानकारी गुप्त रखना, संवेदनशीलता

कम्युनिकेशन (वार्तालाप) – मरीजों और परिजनों से प्रभावी बातचीत, फसाद से बचना

मेंटल हेल्थ (मानसिक स्वास्थ्य) – तनाव, खीज, अवसाद के प्रभावित लोगों से समन्वय और इनकी पहचान, सलाह

पब्लिक हैल्थ (जन स्वास्थ्य) – ग्रामीण स्वास्थ्य, बचाव एवं सामाजिक स्वास्थ्य, संचारी-असंचारी रोग

ऑर्गन डोनेशन (अंगदान) – जानकारी और जनजागरूकता, भ्रामक जानकारियों की रोकथाम, फायदे

उपरोक्त सभी विषय नए हैं और इनका ज्ञान नए चिकित्सकों को होना अति आवश्यक है 🙂

Facebook Comments