MBBS student dies due to fire on middle road in Jaipur, two friends going on bullet, petrol tank burst after collision

27.06.2022
जयपुर रविवार रात गाड़ी और बुलेट की टक्कर हो गई। आग में बाइक सवार दो युवक बुरी तरह से झुलस गए। पुलिस की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेट की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। घायल दोनों स्टूडेंट्स को SMS हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान सोमवार सुबह एक की मौत हो गई। घायल साथी का इलाज जारी है। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर गांधी नगर थाने खड़ा करवाया है।घटना जयपुर के मोतीडूंगरी मंदिर चौराहे की है। पुलिस ने बताया कि हादसे में साहिबरामपुरा चौमूं निवासी विजय चौधरी (22) पुत्र बाबूलाल की मौत हो गई। उसके दोस्त भरतपुर निवासी मृगांक राणा (21) पुत्र विकास राणा का SMS हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। दोनों दोस्त हॉस्टल में रहकर SMS मेडिकल कॉलेज से MBBS सेकेंड ईयर की पढ़ाई कर रहे थे।रात करीब 3 बजे दोनों दोस्त बुलेट बाइक से JDA चौराहे से मोतीडूंगरी की ओर आ रहे थे। इसी दौरान मोतीडूंगरी गणेश मंदिर चौराहे पर तख्तेशाही रोड की तरफ से आ रही तेज रफ्तार इनोवा ने बुलेट को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सहित दोनों स्टूडेंट नीचे रोड पर गिरकर घायल हो गए।

बाइक का फ्यूल टैंक फटने से लगी आग
हादसे के बाद ड्राइवर मौके पर इनोवा कार छोड़कर भाग निकला। देखते ही देखते कुछ ही देर में बाइक का फ्यूल टैंक फटने से आग लग गई। आग से बाइक के पास पड़े दोनों स्टूडेंट झुलस गए। बाइक के साथ ही आग की लपटों ने इनोवा कार को भी अपनी चपेट में ले लिया। राहगीरों ने पुलिस को सूचित कर तुरंत बाइक सवार दोनों स्टूडेंट को खींचकर आग से दूर किया। आग से झुलसने और टक्कर से दोनों गंभीर चोटिल हो गए थे।पुलिस ने फायर बिग्रेड की दो गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। दोनों घायलों को एम्बुलेंस की मदद से SMS हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान सोमवार सुबह विजय चौधरी की मौत हो गई। घायल मृगांक का इलाज चल रहा है। जलकर कबाड़ में बदले कार व बाइक को क्रेन की मदद से जब्त कर गांधी नगर थाने में खड़ा करवाया गया।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments