AIIMS Raipur and IIT Bhilai will jointly develop effective and low cost technology of treatment

29.07.2022

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) रायपुर और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) भिलाई मिलकर इलाज की प्रभावी और कम लागत तकनीक विकसित करेंगे। इसके साथ ही IIT में नेत्र रोगियों और MRI के लिए विकसित की गई नई तकनीक को भी ट्रायल के लिए एम्स को प्रदान किया जाएगा। दोनों ने मिलकर अनुसंधान के लिए नए अवसर तलाशने के लिए MOU पर हस्ताक्षर किए हैं।एम्स के निदेशक डॉ. नितिन एम. नागरकर और IIT भिलाई के निदेशक प्रो. रजत मूना ने इस करार पर हस्ताक्षर किए हैं। बताया गया कि IIT ने नेत्र रोगियों और एमआरआई की लागत कम करने के लिए लगातार शोध के बाद नई तकनीक और उपकरणों का विकास किया है। इसे ट्रायल के लिए एम्स को हस्तांरित किया जा सकता है।प्रो. नागरकर का कहना था कि दोनों संस्थानों के शिक्षक मिलकर संयुक्त अनुसंधान प्रारंभ कर सकते हैं। चिकित्सा के क्षेत्र में सदैव नई तकनीक की जरूरत रहती है जिसे IIT के इंजीनियर पूरा कर सकते हैं। इसी दिशा में यह कदम उठाया गया है।IIT के निदेशक प्रो. रजत मूना ने बताया कि IIT में 10 से अधिक स्टार्टअप हैं जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों के लिए अपनी तकनीकी विशेषज्ञता प्रदान की है। इनमें नेत्रों की ज्योति को परखने के लिए एक नई मशीन भी बनाई गई है जो काफी कम लागत पर जांच कर सकती है। एमआरआई की लागत कम करने के लिए भी शोध किया गया है जिसका लाभ सभी वर्ग को मिल सकेगा।इस अवसर पर IIT भिलाई ने मेडिकल छात्रों के लिए नई तकनीक पर एक कोर्स भी शुरू करने का प्रस्ताव दिया। उन्होंने कहा कि चिकित्सा संस्थान और तकनीकी संस्थान के मध्य यह अपने तरह का पहला MOU है जो प्रदेश के लिए नई राह खोल सकता है।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments