डेफर और शेष चिकित्सकों को डी.ए.सी.पी. का अंतिम मौका

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने डी.ए.सी.पी. में डेफर रहे चिकित्सकों को सम्बंधित दस्तावेज जमा करवाने के लिए एक और मौका दिया है (आदेश संलग्न) । सभी चिकित्सक सम्भव हो तो 04-10-2019 तक दस्तावेज भिजवा दें । डेफर वालों के अलावा जिनकी डी.ए.सी.पी. अप्रेल 2019 में होनी थी और बकाया चल रही है वे भी दस्तावेज जमा करावें ।

दस्तावेज –

  1. प्रार्थना पत्र – निदेशक (फोर्मेट संलग्न)
  2. अचल संपत्ति विवरण (ऑनलाइन पोर्टल राजकाज से)
  3. संतान सम्बंधित सूचना (50 रुपये के स्टाम्प पर नोटेरी)
  4. नियमित सेवा का प्रमाण पत्र (डीडीओ/उच्च अधिकारी से प्रमाणीकरण) – फोर्मेट संलग्न

भेजने का माध्यम (कोई एक) –

  1. अतिरिक्त निदेशक (राजपत्रित), कमरा नं – 16, स्वास्थ्य भवन
  2. रजिस्टर्ड डाक से Director (Public Health) Directorate of Medical & Health Services, Swasthya Bhawan, Tilak Marg, Jaipur –Rajasthan 302005
  3. ई-मेल से rajdpcgaz@gmail.com सबसे आसान तरीका, स्कैन करें और मेल करें ।

🙂

जानें, डी.ए.सी.पी. के बाद कितनी हो जायेगी चिकित्सा अधिकारी की सेलरी ?

Posting and transfer

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments