4-month-old baby kidnapped from Jaipur Sawai Mansingh Hospital
प्रदेश के सबसे बड़े SMS हॉस्पिटल से बुधवार शाम 4 महीने का बच्चा चोरी हो गया। बड़े पोते का इलाज कराने आए दादा-दादी ने अपना छोटा पोता खो दिया। किडनैपर ने दो दिन रेकी की 90 कैमरों को धोखा देकर मासूम का किडनैप कर ले गया। SMS हॉस्पिटल थाना पुलिस ने बच्चे की किडनैपिंग का मामला दर्ज किया है। हॉस्पिटल में लगे CCTV फुटेजो को खंगालने के साथ ही बच्चा चोर की तलाश की जा रही है।SHO नवरतन धोलिया ने बताया कि दौसा के चांदराना निवासी कालूराम ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। घटना शाम 6 बजे अस्पताल के बांगड़ पार्क की है। मासूम के दादा दौसा के चांदराना निवासी कालूराम और दादी धोली देवी बड़े पोते आयुष (4) का इलाज कराने आए थे।बुधवार शाम दादा-दादी पोते काे लेकर युवक के साथ बांगड़ के पार्क के पास बैठे थे। इसी दौरान इंद्रा रसोई से खाना मिलना शुरू हुआ ताे दादी आरोपी युवक काे पोता संभला कर बड़े पोते के लिए खाना लेकर वार्ड में चली गई। पास ही दादा खाना खा रहा था। 15 मिनट बाद जब दादी लौटी ताे पता चला कि युवक 4 महीने के दिव्यांश को लेकर चला गया।
इलाज के बहाने बढ़ाई नजदीकियां
आयुष को 24 जुलाई को भर्ती करवाया था। पत्नी धोली देवी, बेटा अंकुर, बहू खेला देवी व 4 माह का दिव्यांश हॉस्पिटल में थे। दादी धोली देवी ने बताया कि बुधवार को पार्क में दोपहर में 12:30 बजे 30 वर्षीय व्यक्ति ने बातचीत शुरू की। उसका कहना था कुछ दिन भाई को भी ऐसी समस्या थी। उसने भरोसा दिलाया कि वह उनके पोते का अच्छे डॉक्टर से इलाज करवाएगा। इस पर वहआयुष की रिपोर्ट के साथ दिव्यांश को लेकर पास के ही एक निजी अस्पताल गए। यहां डॉक्टर भास्कर को आरोपी ने बच्चे की रिपोर्ट दिखाई। शाम साढे 4 बजे के करीब यह दोबारा आए। दादी ने बताया खाना लेकर अपने 4 महीने के पोते को लेकर अंदर जाने लगी तो आरोपी ने रोक कर कहा बच्चा दादा को दे दो। इस पर उन्होंने अपने पोते को दादा को संभालने के लिए दे दिया। कुछ ही देर में जब पोता नहीं दिखाई दिया तो दादा ने शोर मचाना शुरू कर दिया।
⇓ Share post on Whatsapp & Facebook ⇓