After the death of a pregnant woman and her baby in Bhopal’s Jaiprakash Hospital (JP) on Sunday, the hospital management formed a committee of three doctors to investigate the matter.

28.06.2022
राजधानी भोपाल के जयप्रकाश अस्पताल में रविवार को गर्भवती महिला की मौत हो गई। महिला के गर्भ में ही शिशु की मौत हो गई थी। परिजन का आरोप है कि डॉक्टरों की अनदेखी और समय से सिजेरियन न कराने के चलते गर्भवती की मौत हुई है। महिला की मौत के बाद करीब एक घंटे तक अस्पताल में हंगामा हुआ। अब अस्पताल प्रबंधन ने मामले की जांच के लिए तीन डॉक्टरों की कमेटी बनाई थी। इस कमेटी ने सोमवार को जेपी अस्पताल में छह डॉक्टरों सहित 19 लोगों के बयान लिए। कमेटी की जांच में प्रसव के लिए भर्ती हुई गर्भवती की डिलेवरी कराने में हुई देरी और स्टाफ की लापरवाही को जिम्मेदार बताया है। हालांकि जांच रिपोर्ट के बारे में बताने से जेपी अस्पताल के अधीक्षक डॉ.राकेश श्रीवास्तव बच रहे हैं। श्रीवास्तव का कहना है कि जांच रिपोर्ट स्वास्थ्य आयुक्त डॉ.सुदाम खाडे़ को भेज दी है।
महिला को 1 दिन पहले भर्ती किया गया था|चंचल (27) पत्नी अनिल की पहली डिलेवरी होनी थी। उसे प्रसव पीड़ा के चलते जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मृतक के पति अनिल ने बताया कि यह हमारा पहला बच्चा था। सब कुछ ठीक चल रहा था। सभी तरह की जांच समय पर करवाई गई थी। शनिवार को पत्नी को दर्द उठा तो उसे लेकर जेपी अस्पताल आ गया। डॉ. श्रद्धा अग्रवाल ने कहा कि सब कुछ ठीक है, दवाइयां दे दी हैं। जब पूरा एक दिन गुजर गया और पत्नी को प्रसव नहीं हुआ तो कई बार डॉक्टरों के पास गया। बताया कि उसे दर्द ज्यादा हो रहा है, आप लोगों को यदि ऑपरेशन करना हो तो जल्दी कीजिए, लेकिन डॉक्टरों ने ध्यान नहीं दिया। पत्नी की मौत लापरवाही के कारण हुई है।
अस्पताल में हुआ जमकर हंगामा
महिला की मौत की सूचना मिलने के बाद उसका पति अनिल बेहोश हो गया। उसकी हालत बिगड़ती देख परिजन ने हंगामा शुरू कर दिया। करीब एक घंटे तक अस्पताल में हंगामा मचा रहा। मौके पर पहुंची पुलिस से मृतक महिला के परिजनों ने डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की। अब आज जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई होगी।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments