Dr. Pratibha Singh, District Collector of Jaisalmer gave instructions to the officers of the Medical Department to register the deprived people under the Chief Minister Chiranjeevi Health Insurance Scheme at the earliest.

21.06.2022

जैसलमेर /जिला कलक्टर डॉ प्रतिभा सिंह ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में जिले में वंचित रहे लोगों के योजना में पंजीयन की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि इसमें बहुत ही धीमी गति से हो रहे कार्य के प्रति नाराजगी जताई एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि वे जिला रसद अधिकारी से ब्लॉकवार नोन एनएफएसए परिवारों की सूची प्राप्त कर एक कार्य योजना बनाकर ग्राम पंचायतवार एवं शहरी क्षेत्र में वार्डवार सूची का चयन कर अधिक से अधिक लोगों का इस योजना में पंजीयन करावे ताकि बीमारी के समय लोगों को निःशुल्क उपचार का पूरा लाभ मिले। उन्होंने कहा कि इस कार्य में अब किसी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।उन्होंने विद्युत एवं पेयजल विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से बनाएं रखकर लोगों को समय पर पीने का पानी उपलब्ध करावे। उन्होंने अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देश दिए कि वे स्वीकृत जीएसएस के कार्यों में गति लाए ताकि लोगों को विद्युत के क्षेत्र में राहत मिले। अधीक्षण अभियंता विद्युत ने बताया कि 33/11 केवी के कुल 24 स्वीकृत जीएसएस में से 7 जीएसएस का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इसके साथ ही कोटड़ी जीएसएस का कार्य प्रगति पर है तथा कुछड़ी, पोलजी के डेयरी एवं निम्बली जीएसएस के लिए सामान आ गया है। उन्होंने बताया कि अब तक सूजियों की ढ़ाणी, भीमसर, डांगरी, देउंगा फाटा, मोढ़ा, नाचना व लखमणा जीएसएस का कार्य पूर्ण हो चुका है।

योजनाओ में समय पर हो भुगतान

जिला कलक्टर ने चिकित्सा विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि वे साप्ताहिक अपडेट सूचना के साथ बैठक में उपस्थित होवे। उन्होंने राजश्री एवं जननी सुरक्षा योजना के भुगतान की चर्चा करते हुए निर्देश दिए कि इसमें जितनी भी पेडेंसी है, उसको शून्य की स्थिति में लाए ताकि पात्र को समय पर इसका लाभ मिले। उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी से लिक्विड ऑक्सीजन प्लाण्ट के कार्य के बारें में जानकारी ली तो बताया कि गैस पाईपलाईन का कार्य पूरा हो चुका है तथा भारत सरकार से इस सम्बन्ध में सर्टिफिकेट प्राप्त करना है। जिला कलक्टर ने इस कार्य को प्राथमिकता से कराने के निर्देश दिए।

उपस्थित माननीय गण

बैठक में अधीक्षण अभियंता विद्युत जे.आर. चौधरी, अधिशाषी अभियंता जलदाय छतराराम, पीडब्ल्यूडी केशाराम पंवार, उपनिदेशक कृषि विस्तार राधेश्याम नारवाल, जिला औषधि अधिकारी डॉ. बी.एल. बुनकर, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. वी.के. वर्मा, आयुक्त नगर परिषद शशिकांत शर्मा के साथ ही अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments