Hanumangarh came from 23rd to 11th rank in Chief Minister Chiranjeevi Health Insurance Scheme, hospitals have received Rs 5 crore claim

12.07.2022
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की रैंकिंग में हमारा जिला 23वें से 11वें पायदान पर आ गया है जबकि जयपुर पहले और श्रीगंगानगर 20वें स्थान पर है। जिले का कुल स्कोर 40 फीसदी रहा है। जिले में अब तक 3 लाख 48 हजार परिवार योजना से जुड़ चुके हैं और इसमें अप्रैल माह में 5256 रोगियों का उपचार किया गया।क्लेम की बात करें तो जिले के अस्पतालों को अभी तक 5 करोड़ रुपए का क्लेम मिल चुका है जिसमें प्राइवेट अस्पताल 3 करोड़ 89 लाख रुपए और सरकारी अस्पताल 1 करोड़ 11 लाख रुपए क्लेम राशि ले चुके हैं। सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखिया को अगस्त माह तक एंड्रॉयड मोबाइल देने की तैयारी है। इसको लेकर उच्च स्तर पर प्रक्रिया शुरू हो गई है।जिला अस्पताल में योजना में दो माह से अधिक क्लेम बुक हो रहे हैं। इससे आरएमआरएस की आय बढ़ने से जिला अस्पताल को फायदा हो रहा है। पीएमओ डॉ. मुकेश पोटलिया ने बताया कि पहले रोगियों को राहत और अस्पताल को फायदा हो इसके लिए स्टाफ प्रयासरत है। अप्रैल में 636 केस का क्लेम किया था। वहीं मई में यह संख्या बढ़कर 1032 और जून में 1382 हो गई। इस तरह से अप्रैल में क्लेम राशि 24 लाख रुपए, मई में 38 लाख रुपए और जून में 46 लाख रुपए तक आंकड़ा पहुंच गया। यहां बता दें कि इससे पहले 8 से 10 लाख रुपए प्रतिमाह का काम हो रहा था।चिरंजीवी योजना में 850 रुपए की राशि जमा करवाने के बाद ऐसे लोग जिनकी पॉलिसी अवधि शुरू नहीं हुई है वह भी योजना में इलाज करवा सकेंगे। ऐसे लोगों में यदि कोई गरीब, असहाय एवं निराश्रित परिवार योजना की निशुल्क श्रेणी में पात्रता रखता है लेकिन किसी कारणवश उस श्रेणी में उस परिवार का नाम नहीं जुड़ सका एवं अज्ञानतावश संबंधित ने 850 रुपए प्रीमियम जमा करवाकर योजना में पंजीकरण करवा लिया है लेकिन उसकी पॉलिसी शुरू नहीं हुई है तो इस प्रकार के केस में कलेक्टर की अनुशंषा पर ऐसे मरीजों को योजना में निशुल्क उपचार का लाभ दिया जा सकेगा।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments