Free medical camp organized in Pali, doctors from Ahmedabad checked the health of 663 patients

25.07.2022
पाली शहर के पानी दरवाजा के निकट स्थित बागबेरा दादावाड़ी में रविवार को जैन युवा संगठन एवं मेरिंगो सिम्स हॉस्पिटल के तत्वावधान में निशुल्क सुपर स्पेशलिस्ट मेडिकल शिविर आयोजित किया गया। जिसमें अहमदाबाद से आए स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की टीम ने 663 मरीजों के स्वास्थ्य की जांचकर उचित परामर्श दिया। शिविर का श्री संघ सभा के अध्यक्ष तेजराज तातेड़, सचिव सज्जनराज बाठिया ने भगवान महावीर की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर शुभारम्भ किया।जैन युवा संगठन के अध्यक्ष राकेश कुंडलिया ने बताया कि शिविर में अहमदाबाद के प्रसिद्ध सिम्स हॉस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ धीरेन शाह ,डॉ सत्य गुप्ता ,डॉ प्रशांत पटेल , डॉ भावेश ठक्कर, डॉ मौलिक आर भेसदड़िया, डॉ टीकेबी गणपथी , डॉ मयूर पाटील, डॉ जयनु शाह, डॉ इंद्र देसाई ने हृदय, लीवर, पेट, सभी मरीजों की जांच एवं परामर्श दिया गया । शिविर संयोजक तेजपाल जैन व प्रवीण तातेड़ ने बताया कि शिविर में पाली के डॉक्टर मनीष माहेश्वरी ने मरीजों की रिपोर्ट देखकर परामर्श दिया और मरीजों के BP, ईसीजी ,पीएसपी एवं शुगर की जांच निशुल्क की। शिविर के दौरान व्यवस्थाओं में संस्था के पूर्व अध्यक्ष परेश बाफना ,गौतम गोगड़ ,राकेश मेहता,हितेश वरडिया, रुपेश पारख,धर्मेश गेमावत ,विशाल कांकरिया, तलेसरा,निहालचंद कावड़िया, मनोज लुक्कड़ ,योगेश काकरिया, अंकित भंसाली, राजेंद्र नाहर,अर्पित मेहता, भैरव भंडारी, प्रफ्फुल कवाड, विकास संचेती, मनीष बंगलावाला, धर्मेद्र नाहर, रजत सांड,अभिषेक सालेचा, भव्य लोढ़ा आदि जुटे रहे।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments