Gangsters in Punjab’s Gurdaspur demanded a ransom of 5 lakhs from the doctor of a private hospital, fired upon refusal; child care doctor

12.07.2022

डेरा बाबा नानक (गुरदासपुर)। गांव तलवंडी रामा में रविवार देर रात एक निजी अस्पताल में अज्ञात व्यक्तियों की ओर से गोलियां चलाने का मामला सामने आया है। अस्पताल के मालिक व मौजूदा सरपंच डा. पलविंदर सिंह ने बताया कि वह गत रात करीब 8 बजे छुट्टी करके वापस अपने गांव पखोके महमारा आ गए। उन्हें रात करीब 9 बजे अस्पताल में डयूटी कर रहे कर्मचारियों ने बताया कि अस्पताल के बाहर गोली चली है। जिसके बाद उन्होंने तुरंत घटना संबंधी पुलिस को सूचित किया और पुलिस चौकी मालेवाल के एसएचओ डेरा बाबा नानक मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया।पलविंदर सिंह ने बताया कि 1 जुलाई को मलेशिया से तूफान नामक गैंगस्टर की काल आई थी और उसने पांच लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी। साथ में उसने धमकी भी थी कि यदि उसने पांच लाख रुपये नहीं दिए तो उसे जान से मार दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके बाद भी उसे फोन आते रहे, लेकिन उन्होंने बाद में फोन रिसीव नहीं किया। अस्पताल पर गोलियां चलाने के बाद उसके वाट्सएप पर मैसेज आया कि यह सिर्फ ट्रेलर है।

एसएसपी बटाला को फिरौती मांगने संबंधी दी थी शिकायत

डाक्टर ने बताया कि फिरौती मांगने संबंधी सूचना एसएसपी बटाला को दे दी गई थी। उन्होंने संबंधित डीएसपी की डयूटी लगाई थी लेकिन इसके बावजूद भी उनके अस्पताल पर गोलियां चलाई गई है। उन्होंने पंजाब पुलिस के सीनियर अधिकारियों से मांग की है कि आरोपितों को तुरंत काबू किया जाए।इस मामले संबंधी एसएचओ डेरा बाबा नानक जसविंदर सिंह का कहना है कि उन्होंने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और कार्रवाई की जा रही है। गाैरतलब है कि पंजाब में सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद फायरिंग की घटनाएं लगातार बढ़ रही है।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments