श्री गंगानगर के लाल का विदेश में कमाल
डॉक्टर गंगाजल कासनिया को मिली अमेरिका में फेलोशिप
राजस्थान के श्री गंगानगर जिले के रहने वाले डॉ. गंगाजल कासनिया को न्युयोर्क (अमेरिका) की लोंग आइलैंड युनिवेर्सिटी के कोहेन चिल्ड्रेन्स हॉस्पिटल में निओनेटोलोजी फेलोशिप मिली है जो एक गर्व की बात है क्यूंकि यह कोर्स दुनिया के टॉप 20 कोर्स में से एक है | डॉ. कासनिया अभी न्युयोर्क के माउंट सिनाय हॉस्पिटल में पीडियाट्रिक्स विभाग में थर्ड इयर रेजिडेंट हैं |
डॉ. कासनिया ने अपनी एमबीबीएस, जयपुर के एसएमएस मेडिकल कॉलेज से पूर्ण की (वर्ष 2006-2011), इसके बाद ये USMLE से अमेरिका गए और वहां विभिन्न अस्पतालों जैसे कि जैक्सन मेमोरियल अस्पताल, मायामी, फ्लोरिडा, माउंट सिनाय आदि में अनुभव लिया, इन्होने एटलांटा के चिल्ड्रेन्स हेल्थकेयर और एमोरी यूनिवर्सिटी में पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजी में रिसर्च भी की है | इन्होने पांच ऑथर पेपर भी लिखे हैं जिन्हें कई बड़ी कांफ्रेसों में प्रेजेंट किया है |
डॉ. कासनिया ने सभी दोस्तों और चाहने वालों का धन्यवाद प्रेषित किया है 🙂


Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!