Dr. Ajay Singh appointed as the new Director of All India Institute of Medical Sciences (AIIMS), Bhopal

25.06.2022
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भोपाल के नए डायरेक्टर डॉ. अजय सिंह बन गए हैं। 7 महीने बाद एम्स को पूर्णकालिक डायरेक्टर की सेवाएं मिली हैं। वे अभी नोएडा के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ चाइल्ड हेल्थ में डायरेक्टर हैं।इसके पहले डॉ. सिंह किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के पीडियाट्रिक आर्थोपेडिक्स के प्रभारी प्रोफेसर थे और 7 फरवरी 2022 को ही उन्हें नोएडा के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ चाइल्ड हेल्थ में डायरेक्टर बनाया था।

डॉ. सिंह की पीडियाट्रिक ट्रॉमा में विशेषज्ञता है। एम्स भोपाल में डॉ. सिंह का कार्यकाल 30 जून 2028 तक रहेगा। केंद्र सरकार ने उनकी नियुक्ति के आदेश शुक्रवार को जारी किए। एम्स के पूर्व डायरेक्टर डॉ. सरमन सिंह के रिटायरमेंट के बाद एम्स रायपुर के डायरेक्टर डॉ. नितिन नागरकर को प्रभार दिया था। वे हफ्ते में 1-2 बार ही आ पाते थे।

3 जून को  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया से सीधी चर्चा में इस मामले को उठाया था। 19 जून को उन्होंने भोपाल एम्स का दौरा किया। उनके वापस लौटने के 6 दिन बाद ही नए डायरेक्टर की नियुक्ति हो गई।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments