Doctors and Nursing staff deployed in 4D ward of Kidney Building of New Civil Hospital, Surat for people to be airlifted from flood affected areas in Navsari district

15.07.2022
नवसारी जिले में बाढग्ऱस्त क्षेत्रों से एयरलिफ्ट किए जाने वाले लोगों को सूरत हवाईअड्डे से शेल्टर होम में पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। जिला प्रशासन ने एयरपोर्ट पर चार मेडिकल टीम और 108 एम्बुलेंस की चार गाडिय़ों को तैनात किया है। वहीं, न्यू सिविल अस्पताल के किडनी बिल्डिंग में चौथी मंजिल पर डी-वार्ड असरग्रस्तों के लिए तैयार किया है।जिला प्रशासन की ओर से न्यू सिविल अस्पताल में दोपहर में नवसारी जिले में बाढग्ऱस्तों को अस्पताल में लाने की सूचना दी गई। इसके बाद न्यू सिविल अस्पताल के अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी। आरएमओ कार्यालय से दो मेडिकल टीम में मेडिकल ऑफिसर डॉ. भरत चावड़ा और डॉ. भरत पटेल को सूरत एयरपोर्ट भेजा गया। इसके अलावा मनपा स्वास्थ्य विभाग के भी दो डॉक्टरों की मेडिकल टीम एयरपोर्ट पहुंची। बताया गया कि नवसारी जिले में बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात हैं। प्रशासन ने नवसारी के लोगों को सूरत में शिफ्ट करने का निर्णय किया है। इसके चलते अधिकारी व्यवस्था में लगाए गए है। न्यू सिविल के किडनी बिल्डिंग में चौथी मंजिल पर डी वार्ड को नवसारी से लाए जाने वाले लोगों के लिए तैयार किया है। मेडिसिन विभाग के चिकित्सकों तथा नर्सिंग स्टाफ समेत अन्य पैरामेडिकल स्टाफ की वार्ड में ड्यूटी लगाई गई है।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments