Dengue cases cross three hundred in government and private hospitals of Jaipur

04.07.2022
मानसून की दस्तक के साथ ही मौसमी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। मौसम में बदलाव के कारण इन दिनों जिले के सरकारी व निजी अस्पतालों की ओपीडी में मच्छर काटने, दूषित पानी और खाद्य पदार्थों के सेवन से बीमारियों के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। चिकित्सकों के मुताबिक ओपीडी में आ रहे 30 से 40 फीसदी मरीज डेंगू, मलेरिया, स्वाइन फ्लू, स्क्रब टायफस, डायरिया, फूड पॉइजनिंग, चिकनगुनिया, वायरल समेत कई मौसमी बीमारियों से ग्रस्त होकर आ रहे हैं। इनमें पीलिया, तेज बुखार, उल्टी-दस्त, पेट दर्द, खांसी, निमोनिया, सिर दर्द, मांसपेशियों में दर्द, सांस लेने में दिक्कत समेत कई लक्षण मिल रहे हैं। चिकित्सकों का कहना है कि समय से यदि इन बीमारियों की रोकथाम और उपचार न किया जाए तो हालात बिगड़ सकते हैं। चिकित्सा विभाग के आंकड़ों की बात करें तो जिले में अब तक डेंगू के मरीज 300 पार हो गए हैं। इससे ग्रस्त चार लोगों की मौत भी हो चुकी है। जिले में सर्वाधिक डेंगू के मरीज परकोटे में 37 मिले हैं।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments