51 infected in Jodhpur in 3 days, out of which 33 i.e. about 65% returned from outside

25.06.2022
गर्मियों की छुट्टियों में घूमने जाना महंगा पड़ता दिखाई दे रहा है। शहर शुक्रवार को कोरोना के 17 नए रोगी मिलने के साथ ही दिन में मिले संक्रमितों का आंकड़ा 51 पहुंच गया, इनमें से 33 यानी करीब 65% लोग दूसरे राज्यों में जाकर वापस लौटे हैं।शुक्रवार को 272 संदिग्धों की जांच में संक्रमण दर 6.5% पहुंच गई। जून के 24 दिनों में 140 संक्रमित मिल चुके हैं। यह मार्च के बाद अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है। जबकि अप्रैल में 39 और मई में 43 संक्रमित मरीज मिले थे। जून में डिस्चार्ज होने वालों का आंकड़ा 76 रहा है, जबकि एक संक्रमित की मौत भी हुई है।नए संक्रमितों में से भी 8 बाहर से आए, दो संपर्क में आकर पॉजिटिव
संक्रमितों में 8 मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री बताई जा रही है। इसके अलावा 2 मरीज पूर्व संक्रमितों के संपर्क में आकर पॉजिटिव हुए। शहर के 9 जोन में से प्रतापनगर में 1, महामंदिर में 1, मसूरिया में 1, शास्त्रीनगर में 3, मधुबन 2, रेजिडेंसी 6 और बीजेएस से 2 पॉजिटिव मिले हैं। जबकि ग्रामीण 10 ब्लॉक में से लूणी से 1 संक्रमित मरीज मिला है।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments