In Bilaspur’s Maternal Child Hospital, Corona positive mother gave birth to a negative newborn

09.07.2022
मातृशिशु अस्पताल में प्रसव पीड़ा से पहुंची महिला का कोरोना टेस्ट हुआ तो वो पॉजिटिव निकली। स्टॉफ ने पीपीई किट पहनकर उसकी नार्मल डिलीवरी कराई। मां पॉजिटिव होने के बाद भी शिशु निगेटिव है। दोनो को जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती किया गया है। डॉक्टरों ने मां और बच्चे दोनों को स्वस्थ बताया है।गनियारी निवासी कल्याणी साहू 32 वर्षी शु₹वार की सुबह प्रसव पीड़ा के साथ मातृशिशु अस्पताल पहुंची। दर्द अधिक होने के कारण पर्ची काउंटर में ही लेट गई। आनन-फानन स्टाफ द्वारा वार्ड के बिस्तर में भर्ती किया गया। एमएलसी केस होने के कारण तुरंत एंटीजन किट से उसकी कोरोना जांच हुई।प्रसूता का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकला। इसके बाद महिला को आपरेशन थियेटर ले गए इस दौरान दर्द और बढ़ने लगा तब स्टॉफ ने पीपीई किट पहनकर प्रसुता का नॉर्मल डिलीवरी कराई। डिलीवरी के बाद नवजात की कोरोना टेस्ट किया गया तब निगेटीव निकला। जच्चा और बच्चा को मातृशिशु अस्पताल से दोनो को जिला अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती किया गया है। मरीज के साथ उसके एक परिजन को भी कोविड वार्ड में रहने के लिए प्राइवेट वार्ड दिया गया है। डॉक्टरों का कहना है कि मां और बच्चा दोनों स्वस्थ है।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments