National Health Mission (NHM) cheated on the pretext of imposing duty in the vaccination center in Raipur, 40 thousand rupees

18.07.2022
हैलो- मैं अभिषेक बोल रहा हूं। एनएचएम रायपुर से वैक्सीनेशन के लिए वैकेंसी निकली है। इसके लिए जो भी नर्सिंग स्टॉफ ज्वाइन करना चाह रहे हैं, उसके लिए 40 हजार रुपए डोनेशन लिया जा रहा है। यह डेढ़ साल के लिए एक्सटेंडेड रहेगा और बाद में इसे आगे भी बढ़ा दिया जाएगा। बुधवार तक इसकी लिस्ट जारी हो जाएगी। इसके बाद जिला अस्पताल पंडरी, मेकाहारा या डीकेएस हॉस्पीटल में टीकाकरण के लिए ड्यूटी दे दी जाएगी।’ यह ऑडियो ’पत्रिका’ को एक युवक से प्राप्त हुई है। इसमें अभिषेक नामक का एक युवक 40 हजार रुपए डोनेशन लेकर एनएचएम में वैक्सीनेशन के लिए नौकरी लगाने की बात कह रहा है, जबकि नेशनल हेल्थ मिशन रायपुर में इस तरह की कोई वैकेंसी ही नहीं निकली है। रायपुर स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम मनीष मेजरवार ने बताया, कोई भर्ती नहीं निकली है। वैक्सीनेशन के लिए भर्ती होती ही नहीं है। कान्ट्रेक्ट बेस पर इसमें कार्य लिया जाता है।

मध्यप्रदेश में भी छह को लगाई नौकरी!

नौकरी लगाने का दावा करने वाले व्यक्ति के मोबाइल नंबर को ट्रूकॉलर में सर्च करने पर ’अभिषेक एम्स’ नाम दिखाई पड़ रहा है। ऑडियो में 40 हजार रुपए डोनेशन लेकर डेढ़ साल तक या इसके आगे भी नौकरी लगे रहने का दावा किया जा रहा है। इसके लिए ऑनलाइन पेमेंट करने की बात कही जा रही है। जब फोन करने वाले व्यक्ति ने कन्फर्मेशन की बात कही तो उक्त व्यक्ति कन्फर्मेशन नहीं मिलने पर दूसरे दिन रुपए वापस करने की बात कह रहा है। ऑडियो में नौकरी लगाने का दावा करने वाले व्यक्ति ने मध्यप्रदेश में भी छह लोगों को स्कूल, हेल्थ विभाग में नौकरी लगाने का दावा कर रहा है।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments