Change in free IPD OPD schemes running in government hospitals of Rajasthan by Chief Minister of Rajasthan Ashok Gehlot

04.06.2022
मुख्यमंत्री ने राजस्थान में सभी सरकारी अस्पतालों में आईपीडी एवं ओपीडी मरीजों के लिए निःशुल्क उपचार व निःशुल्क एमआरआई, एक्स-रे तथा सीटी स्केन की सुविधाएं शुरू करवाई थी, जिसका नाम मुख्यमंत्री निशुल्क आईपीडी-ओपीडी योजना रखा गया था। इस योजना में फेरबदल करते हुए गाइडलाइन जारी की गई है, जिसके अंतर्गत सभी मरीजों के लिए जन आधार कार्ड अनिवार्य किया जाएगा ,इसमें दो नए प्रावधान जोड़े गए है,नई गाइड लाइन के तहत यदि किसी मरीज का ओपीडी के माध्यम से भर्ती पर 10 हजार रुपए प्रति माह की दवा की जरूरत है तो संबंधित विभाग के अध्यक्ष (एचओडी) द्वारा उसकी दवा की प्रस्तावना की जाएगी। एचओडी की अनुशंसा पर वह दवा मिलेगी। यदि किसी मरीज की दवा का मूल्य 1 लाख रुपए से अधिक प्रति माह है तो उसके लिए स्वीकृति का प्रकरण एसएमएस मेडिकल कालेज स्तर पर गठित कमेटी के पास अनुशंसा के लिए भेजा जाएगा।कमेटी की अनुशंसा पर ही भर्ती मरीज के लिए दवाएं लिखी जाएंगी। योजना में ओपीडी-आईपीडी सभी मरीजों के लिए जन आधार कार्ड जरूरी रखा गया है, ऐसा नहीं होने पर उसे तुरंत जन आधार के आवेदन पर कुछ शिथिलता दी जा सकेगी।

Facebook Comments