Amidst the increasing cases of corona in the country, the government took a big decision on Wednesday, now booster doses will also be provided free of cost to the people.

14.07.2022
देश में कोरोना के फिर बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने बुधवार को बड़ा फैसला तिया। अब बूस्टर डोज भी लोगों को मुफ्त मुहैया कराई जाएगी। यह सुविधा सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर 18 से 59 साल तक के लोगों को मिलेगी। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक 15 जुलाई से विशेष अभियान के तहत यह सुविधा दी जाएगी। पहले की दो वैक्सीन डोज की तरह लोग बूस्टर डोज लगवा सकेंगे।सूत्रों के मुताबिक आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 75 दिन का विशेष अभियान चलाया जाएगा। अब तक 18 से 59 साल के 77 करोड़ लोगों में से सिर्फ एक फीसदी लोगों ने ही बूस्टर डोज लगवाई है। माना जा रहा है कि मुफ्त टीकाकरण की पहल से इस आंकड़े में बढ़ोतरी होगी। पिछले हफ्ते स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना की दूसरी डोज और बूस्टर डोज के बीच का अंतर घटाकर छह महीने कर दिया था, जो पहले नौ महीने था। ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीकाकरण के दायरे में लाने के लिए एक जून से ‘हर घर दस्तक अभियान 2.0’ भी चलाया जा रहा है।दिल्ली बिहार समेत कुछ राज्यों ने अपनी तरफ से बूस्टर डोज को मुफ्त किया था। केंद्र की मुफ्त बूस्टर डोज की घोषणा सिर्फ 75 दिन के लिए है या आगे भी जारी रहेगी, इस बारे में फिलहाल कुछ नहीं बताया गया है। बूस्टर डोज के लिए कोविन पोर्टल पर शेड्यूल बुक करना होगा। सीधे वैक्सीनेशन केंद्र पर जाकर भी बूस्टर डोज लगवाई जा सकेगी।
अब तक 85% ने ली दोनों खुराकसरकारी आंकड़ों के मुताबिक देश की 96% आबादी को कोविड वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है, जबकि 87 फीसदी लोगों ने दोनों खुराक ले ली हैं।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments