हिंदी में पढाई से तैयार होंगे बेहतर डॉक्टर

लखनऊ के केजीएमयू में फिजियोलोजी विभाग के 110 वां वे स्थापना दिवस पर गाजियाबाद के एंडोक्रिनोलोजिस्ट डॉक्टर पंकज अग्रवाल ने सुझाव दिया की मेडिकल की पढ़ाई हिंदी मैं होनी चाहिए, क्योंकि बड़ी संख्या में बच्चे हिंदीभाषी राज्यों में आते रहे हैं I हिंदी में विषय को छात्र आसानी से समझ सकते हैं, किताब भले ही अंग्रेजी में हो I बस पढ़ाते वक्त  शिक्षक हिंदी का अधिक से अधिक इस्तेमाल करें I डॉ पंकज ने पूर्व में मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में कराने के मसले पर सर्वे किया I इसके नतीजों पर चर्चा की I उन्होंने बताया कि सफर में 2350 डॉक्टर व मेडिकल छात्र शामिल हुए I इसमें 80 प्रतिशत लोगों ने मेडिकल की पढ़ाई में हिंदी को शामिल करने को सही माना 31.4 प्रतिशत लोगों ने हिंदी को बेहतर तरीके से समझा जा सकता है, 10 प्रतिशत लोगों ने हिंदी को सुविधाजनक बताया I 60 प्रतिशत लोगों ने कहा हिंदी में समझाने में कोई परेशानी नहीं होती I 14.2 प्रतिशत लोगों ने कहा हिंदी में किताबे भी होनी चाहिए I

Facebook Comments