Admission process in Rajasthan GNM Nursing Colleges through counseling for the year 2020-21 is now closed, if management quota seats are not filled in 15 days, they will remain vacant.

05.07.2022
राजस्थान जीएनएम नर्सिंग काॅलेजों में वर्ष 2020-21 सत्र की काउंसलिंग के माध्यम से एडमिशन प्रक्रिया अब बंद की गई है, जब अगले सत्र 2022-23 के लिए 15 दिन बाद फार्म भरे जाने वाले हैं। सत्र 2020-21 के लिए एडमिशन इतना लेट करने के बावजूद करीब 30 प्रतिशत सीटें खाली रह गई हैं। लेकिन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग निदेशालय ने जीएनएम कोर्स 2020-21 के लिए अब प्रवेश प्रक्रिया तुरंत प्रभाव से बंद कर दी है। अब काॅलेजों संचालकों को 15 दिन समय दिया है कि वे मैनेजमेंट कोटे की सीटों को भर सकते हैं। इसमें भी नहीं भरे जाने पर सीटें खाली ही रहेंगी।गौरतलब है कि साइंस में सीनियर के बाद प्रदेश के काॅलेजों में 3 से साढ़े तीन साल के लिए जीएनएम कोर्स कराया जाता है। प्रदेश में सरकारी और प्राइवेट मिलाकर करीब 41 नर्सिंग काॅलेज हैं। पिछले साल 7 बढ़ाए गए। सीटें 7620 से बढ़कर 8040 हुई। लेकिन अलग अलग कोर्स के लिए अलग अलग सीटें हैं। कोरोना खत्म होने के बावजूद सबसे विलंब से नर्सिंग के कोर्स चल रहे हैं।2020-21 के कोर्स की प्रवेश प्रक्रिया अभी चल रही है। जबकि वित्तीय वर्ष अप्रैल से 2022-23 शुरू हो चुका है। अभी तक नर्सिंग काॅलेजों का 2021-22 का सत्र शुरू होना है, उसके बाद 2022-23 का सत्र आएगा। लिहाजा करीब 2 साल पीछे प्रक्रिया चल रही है। 2020-21 के जीएनएम कोर्स के लिए भी 23 मार्च से 26 जून तक तीन चरण में काउंसलिंग हुई।

काउंसलिंग में भी नहीं भरी सीटें
41 नर्सिंग काॅलेजों में काउंसलिंग के 3 चरण के बाद भी करीब 2400 सीटें खाली बताई जा रही है। 3 चरण काउंसलिंग के होने पर भी सीटें नहीं भरने पर राजकीय कोटे की सीटों को संयुक्त फेडरेशन के माध्यम से निर्धारित शर्तों की पालना सुनिश्चित करते हुए 15 दिन में सीटें भरे जानी की पाबंदी लगाई है।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments