The case of handing over the newborn to the family after collecting Rs 500 ‘Nazrana’ outside the labor room in Ajmer Government Women’s (Janana) Hospital

19.07.2022
राजकीय महिला (जनाना) अस्पताल में लेबर रूम के बाहर 500 रुपए का ’नजराना’ वसूलकर परिजन को नवजात सौंपने का मामला सामने आया है। परिजन की ओर से संभागीय को शिकायत देने के बाद हरकत में आए अस्पताल प्रशासन ने सीसीटीवी कैमरों से घटना की पुष्टि के बाद चार ठेका कर्मियों को हटा दिया। एक नर्सिंग कर्मचारी को नोटिस जारी किया गया है।जनाना अस्पताल में सोमवार को आरएमआरएस की बैठक हुई। बैठक में मौजूद संभागीय आयुक्त बी.एल. मेहरा, जिला कलक्टर अंशदीप को नसीराबाद निवासी मोहम्मद वसीम ने ज्ञापन सौंप कर अस्पताल में 500 रुपए लेने के बाद ही नवजात बच्चे को देने की शिकायत की। उसने बताया कि 11 जुलाई से अभी तक वह साढ़े तीन हजार रुपए दे चुका है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि यहां जन्म के बाद बच्चा परिजन को देने, उसे नहलाने, कपड़े बदलने के नाम पर पैसे वसूले जा रहे हैं। उसका कहना था कि अस्पताल में मौजूद उसकी सास ने जैसे तैसे रुपयों का जुगाड़ कर अस्पताल कर्मचारी को दिए। तब उसे बच्चा सौँपा गया। नवजात की नानी जुबैदा ने बताया कि 16 जुलाई को उसकी बेटी की सिजेरियन डिलीवरी हुई थी। इसका आरोप है कि यहां परिजन से जबरन रुपए लिए जा रहे हैं। संभागीय आयुक्त मेहरा के निर्देश पर अस्पताल प्रशासन ने सीसीटीवी से जांच करवा कर आरोपियों को चिन्हित कर कार्रवाई की।
इन चार को हटाया
अस्पताल प्रशासन के अनुसार ठेकाकर्मी अंजली, मीरां, बंटी एवं लोकेश को हटा दिया है।

थमाया नोटिस
नर्सिंग अधीक्षक उषा मकवाना के अनुसार लेबर रूम में कार्यरत कम्पाउंडर (नर्सिंग कर्मचारी) शिवराज चंदेल को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उससे घटना को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया है।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments