Archive for month: June, 2022
A middle-aged, 7-year-old girl molested in the women’s washroom of Sawai Mansingh Hospital (SMS), Jaipur.
18.06.2022
राजस्थान के सबसे बड़े अस्पताल में सात साल की मासूम के साथ अधेड़ ने छेड़छाड़ कर दी।आरोपी बच्ची के पीछे-पीछे अस्पताल की वॉशरूम में घुस गया।जानकारी के अनुसार छेड़छाड़ का मामला गुरुवार का है। धौलपुर का रहने वाला परिवार एसएमएस अस्पताल आया था। उनके साथ उनकी सात साल की बच्ची भी थी। अस्पताल में बच्ची के नाना को आर्टिफिशियल पैर लगाया जाना था। बच्ची के पिता उसके नाना को डॉक्टर को दिखाने के लिए उनके कैबिन में ले गए थे। बच्ची अपनी मां और भतीजे के साथ बैठी हुई थी। इस दौरान बच्ची और भतीजा दोनों वॉशरूम चले गए।मासूम जैसे ही महिला वॉशरूम में घुसने लगी तो एक अधेड़ व्यक्ति भी अंदर चला गया और उसे पकड़ लिया। बच्ची के जोर से चिल्लाने की आवाज सुनकर महिलाएं उस ओर भागी। यह देखकर आरोपी उसे छोड़कर फरार हो गया। इसके बाद मासूम अपनी मां के पास पहुंची और घटना के बारे में बताया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अस्पताल सहित आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने रही है।
Medical student of Raipur, studying in Medical College, Karad, Maharashtra committed suicide by hanging
18.06.2022
महाराष्ट्र कराड स्थित मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रहे रायपुर के मेडिकल छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। दो दिनों तक युवक ने किसी का फोन नहीं रिसीव किया तब परिजनों को शक हुआ है। उन्होंने युवक के दोस्तों और मकान मालिक से संपर्क किया। जब दरवाजा तोड़कर भीतर गए तो युवक फंदे पर लटका हुआ था। महाराष्ट्र पुलिस ने कमरे से एक सुसाइड नोट जब्त किया है। उसमें कुछ दिनों से परेशान रहने की बात लिखी है। युवक शहर के चर्चित डॉक्टर दंपत्ति का बेटा था।पुलिस ने बताया कि न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. राजेश जैन और डॉ. विनीता जैन का बेटा अरिहंत जैन उर्फ मनु महाराष्ट्र में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा था। वह इस साल चौथे वर्ष में था। उसने आखिरी बार 15 जून को दोपहर परिजनों से बातचीत किया था। दूसरे दिन उसकी छोटी बहन का जन्मदिन था, लेकिन उसने सुबह फोन नहीं किया। बहन ने खुद ही भाई को फोन किया। अरिहंत ने फोन नहीं उठाया।उसके बाद परिजनों ने दोपहर में फोन किया। इस समय भी युवक ने फोन रिसीव नहीं किया। फिर रात में फोन किया। इस बार जब फोन नहीं उठाया तब परिजनों को शंका हुई। उन्होंने उसके दोस्तों से संपर्क किया और दोस्त को घर भेजा गया। दोस्त ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन भीतर से कोई रिस्पांस नहीं मिला। तब मकान मालिक फिर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस दरवाजा तोड़कर भीतर गए। अरिहंत कमरे में फंदे में लटका हुआ था।
Mentally unstable woman drops twins at Civil Hospital in Surat
18.06.2022
सूरत के एक अस्पताल में जुड़वां नवजात शिशुओं को लावारिस पाये गये हैं। डॉक्टरों ने कहा कि उनकी मां मानसिक रूप से अस्थिर लग रही थीं और वह अकेले ही अस्पताल पहुंचीं थी। फिलहाल दोनों बच्चों का इलाज एनआईसीयू वार्ड में चल रहा है। डॉक्टरों ने बताया कि महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ थी। उसने बुधवार देर रात सूरत सिविल अस्पताल में जुड़वां बच्चों को जन्म दिया।सूरत सिविल अस्पताल में बुधवार की देर रात जुड़वा बच्चों को जन्म देने वाली महिला के शुक्रवार की सुबह स्त्री रोग वार्ड में पहुंचने पर पुलिस और डॉक्टरों को राहत मिली।मामले की जांच पीएसआई एमएन परमार द्वारा खटोदरा थाने में की जा रही है। परमार ने कहा कि जब पुलिस को घटना के बारे में पता चला तो उन्होंने उस महिला (35) के पते की जांच की, जिसने अदजान, हरिचंपा वाडी के पास अपने जुड़वां बच्चों को छोड़ दिया था।लेकिन उसका कोई सुराग वहां नहीं मिला। इस बीच, महिला शुक्रवार को पुलिस को स्त्री रोग वार्ड में मिली।उसने कहा कि वह बच्चों को सिविल अस्पताल में छोड़कर नहाने के लिए घर चली गई थी। लेकिन जब उसने गली में एक सार्वजनिक शौचालय देखा तो वह वहां नहाने चली गई और बाद में पास की एक दुकान के बरामदे में सो गई और बच्चों को याद करते हुए सुबह सिविल अस्पताल लौट आई।डॉक्टरों ने बताया कि महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ है। फिलहाल दोनों बच्चों का इलाज एनआईसीयू वार्ड में चल रहा है।
Corona rising for the first time after third wave in Chandigarh, 55 positive in 1 day
18.06.2022
चंडीगढ़ में कोरोना चिंताजनक रफ्तार से बढ़ रहा है। चंडीगढ़ प्रशासन ने लोगों को भीड़ वाली जगहों पर मास्क पहनने की हिदायत दी है। इसके बावजूद अभी भी बस स्टैंड, शहर के व्यस्त भीड़ वाले बाजार, पर्यटन स्थलों आदि पर कई लोग मास्क पहनने को लेकर सजग नहीं दिख रहे।चंडीगढ़ में शुक्रवार को एक ही दिन में 15 केस आने से कोरोना के एक्टिव केस 41 से बढ़ कर 55 हो गए हैं। पॉजिटिविटी रेट भी 1.27 प्रतिशत दर्ज की गई है। 1,177 सैंपल लिए गए थे, जिनमें से यह केस मिले हैं। अब पिछले 7 दिनों में शहर में औसतन 8 केस आ रहे हैं।चंडीगढ़ में कोरोना से आखिरी मौत फरवरी 2022 महीने में दर्ज की गई थी। ओमिक्रॉन की तरह XE वैरिएंट को भी कम खतरनाक, मगर ओमिक्रॉन से ज्यादा तीव्र संक्रमण वाला माना जा रहा है, लेकिन अभी तक इसके चंडीगढ़ में फैलने की पुष्टि नहीं हुई है।
Health department on alert mode regarding rising corona case cases in Raipur
18.06.2022
राज्य में शुक्रवार को कोरोना के 78 नए संक्रमित मिले हैं। इनमें रायपुर के 19 मरीज शामिल हैं। जून का महीना जब शुरू हुआ था, तब कोरोना के 60 एक्टिव मरीज थे, यानी जिनका इलाज चल रहा था। इसी माह 17 दिन में मरीजों की संख्या 475 हो चुकी है, हालांकि इनमें करीब 136 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। शुक्रवार को करीब 97 दिन बाद अंबेडकर अस्पताल में एक मरीज को भर्ती कराया गया।
वहां आखिरी मरीज की 11 मार्च को छुट्टी हुई थी। पिछले एक हफ्ते में रायपुर से रोजाना औसतन 20 मरीज मिल रहे हैं। 15 दिन पहले बलौदाबाजार के एक मरीज की कोरोना से मौत भी हो चुकी है। मरीज बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर आ गया है। रायपुर में कोरोना की टेस्टिंग भी बढ़ी है। रायपुर में सक्रिय मरीजों की संख्या सबसे अधिक है। बिलासपुर और दुर्ग जिले में भी मरीज बढ़ रहे हैं
Three including two children died, dozens sick due to diarrhea outbreak in Shamdu Camp, village of Rajpura in Patiala
18.06.2022
राजपुरा के नजदीकी गांव शामदू कैंप में डायरिया फैलने से दो बच्चों सहित तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, इलाके के दो दर्जन से ज्यादा लोग बीमार हो गए, जिन्हें सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। उधर, डायरिया फैलने की खबर मिलते ही सेहत विभाग की टीमों ने गांव में पहुंचकर डोर टू डोर सर्वे करके दवाई देने के अलावा सावधानियां बरतने के आदेश दिए हैं। सेहत विभाग ने इलाके में अलग-अलग जगहों से पानी के सैंपल लेकर जांच के लिए लैबोरेटरी भिजवा दिए हैं।डायरिया से मरने वालों में तीन साल की लड़की सिमरन, दो साल का सत्यम शामिल हैं। वहीं, गांव के व्यक्ति साधा सिंह ने भी दावा किया कि उसकी पत्नी की मौत भी डायरिया की चपेट में आने से हुई है। बताया जा रहा है कि दूषित पानी पीने की वजह से गांव में डायरिया फैला है। सेहत विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर लोगों को ओआरएस के पैकेट व क्लोरीन की गोलियां बांटी। साथ ही उन्होंने इलाके के लोगों को पानी उबालकर पीने को कहा है। इतना ही नहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए सेहत विभाग ने टेपरेंरी डिस्पेंसरी बना दी है ताकि डायरिया को फैलने से रोका जा सके। इस दौरान टीम ने 70 के करीब मरीजों को चेक करके दवाइयां बांटीं।उधर, इस बारे में सिविल सर्जन डा. राजू धीर ने बताया कि जिन दो बच्चों की मौत हुई है, उनमें से एक बच्चा पिछले दस दिन से बीमार था, इसलिए बच्चों की हिस्ट्री लेकर जांच की जा जाएगी। मरीजों के स्टूल के अलावा विभिन्न स्थानों से पानी के सैंपल लिए गए हैं रिपोर्ट आने के बाद ही डायरिया फैलने का कारण बता सकते हैं।
Corona infection increasing in Patna, 40 new patients found
18.06.2022
पटना में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। शुक्रवार को राज्य के विभिन्न जिलों में करीब चार महीने बाद कोरोना के 72 नए मरीज मिले हैं जबकि पटना में 115 दिन बाद कोरोना के 40 नए मरीज मिले हैं। सबसे अधिक मरीज पटना में ही मिले हैं। इसके पहले 19 फरवरी को राज्य में कोरोना के 71 मरीज मिले थे जबकि छह फरवरी को पटना में 45 मरीज मिले थे। इस वर्ष पहली बार शुक्रवारस को राज्य और पटना में कोरोना के इतने मरीज मिले हैं।राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 234 जबकि पटना में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 149 हो गई है। शुक्रवार को आरटी-पीसीआर और ट्रू-नेट से 60,011 सैंपल की जांच की गई जबकि रैपिड एंटीजन से 87,589 सैंपल की जांच की गई। सिविल सर्जन डॉ. विभा कुमारी सिंह के मुताबिक संक्रमित मरीज घर में ही स्वस्थ हो रहे हैं। कोरोना संक्रमित सिर्फ दो मरीज का इलाज पटना एम्स में चल रहा है। एक मरीज ब्रेन स्ट्रोक लेकर इलाज के लिए गया था। जांच होने पर वह कोरोना संक्रमित निकला है।शुक्रवार को जो मरीज मिले हैं। उसमें दो लोगों का ट्रैवल हिस्ट्री है। एक संक्रमित कोलकाता से आया है तो दूसरा बनारस से। बनारस से आने वाला मरीज राजीवनगर का रहने वाला है। राज्य में एक दिन में इतने मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है।
Members of All India Mobile Retailer Association (Emra) organized a blood donation camp on the first death anniversary of their beloved leader Bhavesh Solanki in Jaipur.
18.06.2022
ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर एसोसिएशन (एमरा )के सदस्यों ने अपने प्रिय लीडर भावेश सोलंकी की प्रथम पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर लगाया। जिसमें बहुत से रक्तवीरों ने हिस्सा लिया। मौके पर जिले के मोबाइल दुकानदार कंपनी के अधिकारी ब्रांड के डिस्ट्रीब्यूटर उनके इंप्लाइज फाइनेंस कंपनियां सभी लोगों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान शिविर में हिस्सा लिया। सुबह 9:30 बजे से ही लोग शिविर की तैयारियों में लगते दिखाई दिए मोबाइल व्यापारियों में गजब का उत्साह देखने को मिला ।सभी मोबाइल व्यापारी हर साल इसी दिन 17 जून को महा रक्तदान कर स्वर्गीय भावेश सोलंकी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। शिविर का शुभारंभ एमएलसी अशोक कुमार अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर के आरम्भ किया। जयपुर में 584 यूनिट और अजमेर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर सहित पूरे प्रदेश से करीब 2052 यूनिट ब्लड एकत्र किया गया। इस दौरान कैलाश लखियानी, अरविंदर सिंह, विभूति प्रसाद ,दीपक शर्मा आदि मौजूद रहे।