Fixation in 7cpc example

साथियों नमस्कार

बहुत से साथी शंका में हैं की उनका फिक्सेशन किस तरह किया जायेगा
इसके समाधान हेतु एक उदाहरण दिया जा रहा है –

(नोट- ये साथी HRA नहीं लेते हैं)

6th वेतनमान का बिल –

 

7th वेतनमान का बिल –

इस तरफ से आपका वेतनमान बदला जायेगा 🙂

आपका वेतन कितना बनेगा यह जानने के लिए यहाँ जावेंCLICK HERE

MLC Reports are under RTI or Not ?

Hello everyone

बहुत बार यह सवाल आता है कि कोई ऐरा गैरा(पुलिस के अलावा) एमएलसी रिपोर्ट की कॉपी/लिखित/मौखिक/फोटो/जानकारी लेने आ जाये तो उसे यह सूचना देनी है या नहीं ?

जवाब है – “बिल्कुल नहीं”

पुलिस के अलावा किसी भी व्यक्ति, चाहे वो खुद पीड़ित या अभियुक्त ही क्यों ना हो, उसे एमएलसी के बारे में कोई भी जानकारी, सूचना, फैक्ट, कॉपी नहीं देवें क्योंकि यह कानूनन गलत है ।

कोई फीस तय करके भी रिपोर्ट नहीं दी सकती है ।

यह जानकारी उस केस की दिशा बदल सकती है, चिकित्सकों का कार्य केवल पुलिस द्वारा लाये गए व्यक्ति की चोटों का मुआयना करना है और फिर इनकी गोपनीय लिखित रिपोर्ट बनाकर पुलिस को सौंपनी है और उसकी पावती लेनी है, इसके अलावा किसी से कुछ नहीं कहना है, केवल कोर्ट में कोई सवाल पूछे जाने पर जवाब देना है ।

यह प्रिंट करवाकर अपने अस्पताल में चस्पा कर दें –