Posts

Medical department is taking legal opinion for appointment to the post of CMHO

सीएमएचओ पद पर नियुक्त के लिए चिकित्सा विभाग ले रहा विधिक राय

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने सीएमएचओ पद को लेकर असमंजस की स्थिति बन गई हैं I पाली में सरकारी तौर पर डॉ. विकास मारवाल को सीएमएचओ का कार्यभार तथा आहरण व वितरण के अधिकार दिए गए हैं I वहीँ डॉ. आर. पी. मिर्धा निलंबन के विरुद्ध न्यायालय से स्टे लेकर फिर से पाली जॉइन कर लिया हैं I

डॉ. मिर्धा न्यायालय के आदेश पर आए हैं, लेकिन उनके पास आहरण वितरण के अधिकार नहीं हैं I इसके बारे में पत्रकारों द्वारा जब डॉ. वी. के. माथुर से बात उन्होंने इस बारे में विधिक राय लेकर निर्णय करने को कहां हैं I

सीएमएचओ पद पर स्थगन आदेश दिया गया हैं I इसके बाद निलंबित सीएमएचओ के कार्यभार ग्रहण करने पर उनको वित्तीय अधिकार दिए जाएं या नहीं I यह सरकारी स्तर पर निदेशक की ओर से तय किया जाएगा I

52 years of age will not get educational benefits in Rajasthan

राजस्थान में 52 साल की उम्र तो नहीं मिलेगा शैक्षणिक लाभ





गहलोत सरकार ने राजकीय सेवा में रहते हुए शैक्षणिक अवकाश जाने वाले कार्मिकों को के लिए संशोधित सेवा नियम जारी किए है। इसके तहत 52 साल से अधिक उम्र वाले कार्मिकों को शैक्षणिक अवकाश नहीं दिया जाएगा। राज्य के वित्त विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए है। वित्त विभाग के आदेशों के अनुसार ऐसे कार्मिक जो शैक्षणिक अवकाश पर जाना चाहते हैं उन्हें इस अवकाश की अनुमति शैक्षणिक कार्य की विभाग में उपयोगिता को देखते हुए  विभागीय अध्यक्ष के जरिए मिलेगी। इस अवकाश के बाद नौकरी प्रारंभ करने पर ही उसे इस अवकाश के दौरान मिलने वाली पेंशन व अन्य राजकीय सुविधा का लाभ मिलेगा। इसमें 52 साल से अधिक की उम्र के कार्मिक को शैक्षणिक अवकाश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

 

50 फीसदी से ज्यादा पद रिक्त हो तो अनुभव में मिलेगी छूट

गहलोत सरकार ने सरकारी कार्यालयों मंत्रालयिक संवर्ग के पदों पर पदोन्नति के दौरान 50 फीसदी से अधिक पद रिक्त हो और अनुभव में छूट दिए जाने के बाद भी पद रिक्त रहते हैं तो उन पदों को भरने के लिए अनुभव में एक साल की अतिरिक्त छूट दी जाएगी। राज्य के कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर दिए है। कार्मिक विभाग के आदेश के अनुसार  मंत्रालयिक संवर्ग में त्यागपत्र या सेवानिवृत्ति के कारण पद खाली  होते हैं तो इन पदों में विभागीय समिति के जरिए पदोन्नति दी जाएगी। ऐसे में अगर अनुभव में छूट दिए जाने के बाद भी अगर पद खाली रहते हैं तो उन पदों के लिए अनुभव में एक साल की अतिरिक्त छूट का प्रावधान किया गया है। कार्मिक विभाग ने स्पष्ट किया है कि तमाम छूट के बाद अगर पद खाली रहे तो  ही विभाग इस प्रकार की कार्यवाही कर सकेगा। इस संबंध में नए संशोधन के तहत कार्मि विभाग ने सभी  विभागों को  आगामी  वित्तीय वर्ष 2022-23 में पदोन्नति के लिए निर्देश जारी किए है।

कर्मचारी को स्टडी लीव मिल सकेगी

गहलोत सरकार ने स्टडी और एक्स्ट्राऑर्डिनरी लीव के नियमों में अहम संशोधन किया है। आदेश में कहा गया है कि अगर कोई भी सरकारी कर्मचारी जनहित से जुड़े उच्च अध्ययन की तैयारी करना चाहता है , तो उसे स्टडी लीव मिल सकेगी। हालांकि आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि यह स्टडी लीव सिर्फ सरकारी कर्मचारी को ही मिलेगी. इसमें यह भी प्रावधान किया गया है कि व्यक्तिगत उच्च अध्ययन या शोध के लिए यह स्टडी लीव नहीं ले सकता। इसके साथ ही आदेश में यह भी कहा गया है कि 52 वर्ष से ऊपर की आयु वाले सरकारी कर्मचारी को स्टडी लीव नहीं दी जा सकती। शर्तों में यह भी कहा गया है कि जो भी कर्मचारी स्टडी लीव के लिए जा रहा है तो उसे लीव से लौटकर काम पर आने के बाद सेवानिवृत्ति में 5 साल बाकी रहने भी जरूरी हैं।

Rajasthan alert in case of epidemic

महामारी को लेकर राजस्थान सतर्क


चिकित्सा विभाग ने जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए जिलों के लक्ष्य निर्धारित किए, जिससे नए नए वैरिएंट का पता चलेगा I सभी जिलों से 20 सैंपल, संभागीय मुख्यालय के जिलों से 30 और जयपुर से 50 सैंपल प्रति सप्ताह जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए हेजे जायेंगे I

Bike ambulance service started.

बाइक एम्बुलेंस सेवा की शुरुआत


राजस्थान सरकार द्वारा बाइक एम्बुलेंस सेवा की शुरुआत की गई हैं जिसके तहत कोरोना संक्रमितों को अब एक कॉल पर जयपुर शहर में घर बैठे दवा मिल सकेगी I

यदि आप होम आइसोलेशन में रह रहें हैं, यदि आप अकेले हैं, यदि आप बुजुर्ग हैं या आपको दवा लाने में परेशानी हो रही हैं तो दवा मंगवाने के लिए निम्न नंबर पर कॉल कर सकते हैं –

108 या 0141-2605858

Revamped CGHS Website and Mobile App “My CGHS” Launched

पुनर्निर्मित सीजीएचएस वेबसाइट और मोबाइल एप माईसीजीएचएस लॉन्च


उपयोगकर्ता के लिए अनुकूल यह वेबसाइट 40 लाख से अधिक लाभार्थियों को स्वास्थ्य सेवाओं तक सुगम पहुंच प्रदान करेगी”

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने आज डिजिटल माध्यम से पुनर्निर्मित सीजीएचएस (केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना) वेबसाइट www.cghs.gov.in) और मोबाइल एप, “माइसीजीएचएस” को लॉन्च किया। इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार भी उपस्थित थीं।





स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि पुनर्निर्मित वेबसाइट में सेवाओं का विस्तार किया गया है। टेली- कंसल्टेशन की नई सुविधा के तहत सीजीएचएस लाभार्थी फोन के जरिए सीधे विशेषज्ञों से सलाह प्राप्त कर सकते हैं। इन बेहतर सुविधाओं के साथ, सीजीएचएस का लक्ष्य लाभार्थियों सुगम तरीके से विभिन्न सुविधाएं प्रदान करने की अपनी पहुंच में और बढ़ोतरी करने का है।


विभिन्न लाभार्थी अनुकूल सुविधाओं के साथ नई सीजीएचएस वेबसाइट और “माईसीजीएचएस” नामक मोबाइल एप्लिकेशन के रूप में इसका विस्तार किया गया है। इसे अपने घर की सुरक्षित  सीमा के भीतर रहकर, विशेषकर कोविड महामारी के दौरान लाभार्थियों तक सेवा पहुंचाने में आसानी के उद्देश्य से डिजाइन किया गया है।

24th National e-Governance Award

24 वां राष्ट्रीय ई – गवर्नेस अवार्ड

नागौर के अभियान सिलिकोसिस केयर को मिला एक्सीलेंस इन गवर्नमेंट प्रोसेस री- इंजीनियरिंग फॉर डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन केटेगरी में अवार्ड

Central government approval for two vaccines and one drug

दो टीकों और एक दवा को केंद्र सरकार की मंजूरी


COVID-19 के खिलाफ लड़ाई को और मजबूत करने के लिए सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (CDSCO) और स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना की दो वैक्सीन ‘कोवोवैक्स’ और ‘कोर्बीवैक्स’ के साथ-साथ एक एंटी वायरल दवा Molnupiravir के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दी है I स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने COVID19 टीकों कोवोवैक्स (Covovax ) व कॉर्बेवैक्स (Corbevax) और एंटी-वायरल दवा मोलनुपिरवीर (Anti-viral drug Molnupiravir) को आपातकालीन उपयोग की मंजूरी दी है I सिलसिलेवार ट्वीट्स में देश को बधाई देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि मोलनुपिरवीर एक एंटीवायरल दवा है जो देश में 13 कंपनियों द्वारा COVID-19 के वयस्क रोगियों के इलाज के लिए आपातकालीन स्थिति में प्रतिबंधित उपयोग के लिए निर्मित की जाएगी I

CORBEVAX वैक्सीन भारत का पहला स्वदेशी रूप से विकसित RBD प्रोटीन सब-यूनिट वैक्सीन है. इसे हैदराबाद स्थित फर्म बायोलॉजिकल-ई द्वारा बनाया गया है I यह भारत में विकसित हुआ तीसरा टीका है I नैनोपार्टिकल वैक्सीन, कोवोवैक्स का निर्माण पुणे स्थित फर्म सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा किया जाएगा I

Dr. Mirdha again became Pali CMHO

डॉ. मिर्धा फिर बने पाली सीएमएचओ


डॉ. रामपाल मिर्धा फिर से पाली सीएमएचओ का पद संभाला हैं I हाईकोर्ट से स्टे लाने के बाद उन्होंने शुक्रवार शाम को जॉइन कर लिया हैं I कुछ दिन पहले जिले के प्रभारी मंत्री टिकाराम जुली के पाली पहुँचने पर एक डॉक्टर दम्पति ने सीएमएचओ पर परेशान करने व ट्रान्सफर के बदले रुपयों की डिमांड करने के आरोप लगाया था I  जिसके बाद सरकार ने उन्हें निलंबित कर दिया  था I

Change in the posts of Director of Health and Drug Controller

स्वास्थ्य निदेशक तथा ड्रग कंट्रोलर पदों में बदलाव

राज्य सरकार चिकित्सा महकमे में महत्वपूर्ण बदलाव किया गया है । जन स्वास्थ्य निदेशक के पद से डॉ के. के. शर्मा के स्थान पर पर डॉ वी. के. माथुर को लगाया गया है। डॉ के. के. शर्मा अब ईएसआई के निदेशक होंगे। दूसरी ओर राज्य के औषधि नियंत्रक पद पर भी राजाराम शर्मा के स्थान पर अजय पाठक को ड्रग कंट्रोलर प्रथम के पद की जिम्मेदारी दी गई है।

Doctors did Yoga and Surya Namaskar

चिकित्सकों ने किया योग व सूर्यनमस्कार


जयपुर मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अनुराग धाकड़ की अध्यक्षता में शहीद दिवस पर रविवार को चिकित्सकों ने खुद के स्वास्थ्य से सम्बंधित जागरूकता के लिए एसएमएस अस्पताल के जेएमए सभागार में योग व सूर्यनमस्कार का आयोजन किया गया I आयोजन में टीचर्स एसोसिएशन, रेजिडेंट डॉक्टर्स ने काफी संख्या में भाग लिया I आयोजन में डॉ. धीरज जैफ ने योग इंस्ट्रक्टर की भूमिका निभाई जिसमें डॉ. अंजलि व डॉ. कृष्णा धाकड़ सहायक की भूमिका में रहें I