In Sirohi district hospital, the post of radiologist is vacant for the last two years, sonography is being done by certificate holder doctors.

06.06.2022

पिंडवाड़ा सीएचसी में नियुक्त रेडियोग्राफर डॉ. जयप्रकाश दरवर 14 महीने से गैर हाजिर रहकर जिला मुख्यालय के निजी डायग्नोस्टिक सेंटर पर सेवाएं दे रहे हैं। दूसरी ओर जिला अस्पताल में भी यह पद खाली पड़ा है। विभाग के मुखिया सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार 14 महीनों कोई कार्रवाई नहीं कर पाए। कार्रवाई करने की बजाय वे उच्चाधिकारियों को चिट्ठी लिखने का बहाना बनाकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते रहे। मामला इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाता है कि सिरोही के जिला अस्पताल में पिछले दो साल से रेडियोलॉजिस्ट का पद खाली होने के कारण यहां सर्टिफिकेट धारी डॉक्टर गौरव भट्टाचार्य और डॉक्टर राहुल खन्ना से सोनोग्राफी करवाई जा रही है। अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टर ना होने के कारण मरीजों को बड़ी जांचों के लिए डॉ जयप्रकाश दरवर जैसे निजी सेंटरों में महंगे दामों में जांच कराने जाना पड़ता है। डा. दरवर को मेडिकल कॉलेज से संबद्ध अस्पताल में पोस्टिंग देने के बजाय उसे ऐसे अस्पताल में लगाया गया जहां सोनोग्राफी मशीन ही नहीं है। पिछले 14 महीनों से ना तो इस डॉक्टर पर कोई विभागीय कार्रवाई नहीं हुई।विभाग के नियमों के विपरीत इसलिए : विभागीय नियमों के अनुसार रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर निजी प्रैक्टिस के लिए निजी जांच सेंटर पर तभी सेवाएं दे सकते हैं जबकि उनके ऐसा करने से राजकीय काम प्रभावित ना हो रहा हो। राजकीय काम प्रभावित होने पर उनके खिलाफ राज्यादेश की अवहेलना में अनुशासनात्मक कार्रवाई का प्रावधान है। लेकिन इस मामले में विभाग के मुखिया डॉ राजेश कुमार ने चिट्ठी लिखने के अलावा कोई कार्रवाई ही नहीं की है। इस बारे में पक्ष जानने के लिए डॉ जयप्रकाश दरवर को कई बार फोन और मैसेज किए गए लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। इसके साथ ही चिकित्सा विभाग के डायरेक्टर पब्लिक हैल्थ डॉ वी के माथुर को भी किए गए फोन का जवाब नहीं मिला।

Facebook Comments