Posts

Corona in jabalpur city

Death due to corona in Jabalpur for the second consecutive day

कोरोना से मौत का आंकड़ा जबलपुर जिले में लगातार बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को जारी की गई रिपोर्ट में रांझी निवासी 72 वर्षीय वृद्धा की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। वृद्धा का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा था। जिनका अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकॉल के तहत आज किया जाएगा। वहीं बुधवार को जारी रिपोर्ट में भी एक वृद्ध की मौत हुई थी। लगातार दूसरे दिन भी मौत के बाद जिले में हड़कंप मच गया है।कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 806 पर पहुंच गई है। गुरुवार को कोविड से संक्रमित 20 नए मरीज सामने आए हैं। जबकि 36 मरीजों को आइसोलेशन से छुट्टी दे दी गई। जिसके बाद अब जिले में एक्टिव केसों की संख्या 192 हो गई है।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Corona in rajasthan

Corona rising in Rajasthan

राजस्थान में कोरोना मरीजों और इससे होने वाली मौतों की संख्या भी एक महीने में डबल हो गई है। जून के मुकाबले जुलाई में दोगुना तेजी से संक्रमण बढ़ा है। वहीं अगस्त के पहले 3 दिन में भी लगातार बड़ी संख्या में मरीज मिल रहे हैं। इसे देखते हुए हेल्थ मिनिस्टर परसादी लाल मीणा ने राज्य में सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। जयपुर, जोधपुर जैसे शहरों में जहां पॉजिटिविटी रेट तेजी से बढ़ी है, वहां ज्यादा फोकस रहेगा। पिछले 48 घंटे में 5 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले एक महीने की मौत का आंकड़ा 20 का रहा है। कोरोना मरीजों की संख्या भी बीते 33 दिनों में 6000 को पार कर गई है। तेजी से बढ़ रहे मरीज सरकार के लिए परेशानी का कारण बन सकते हैं।

राजस्थान में आज 343 केस
राजस्थान में आज कोरोना के 343 केस आए हैं, हालांकि किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। जयपुर में सबसे ज्यादा 109 केस मिले हैं। ये तीसरा दिन है। जब जयपुर में लगातार 100 से ज्यादा केस आए हैं। अलवर में 35, दौसा 31, उदयपुर 27, जोधपुर 24, अजमेर, भीलवाड़ा में 14-14, राजसमंद में 12, जालोर 11, बांसवाड़ा और कोटा 10-10, चित्तौड़गढ़ में 8, जैसलमेर, नागौर, सवाई माधोपुर और सिरोही में 6-6, बाड़मेर और झालावाड़ में 4-4, बीकानेर, चूरू और सीकर में 2-2 केस है। राज्य में अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2209 हो गई। जबकि झुंझुनूं, बूंदी और पाली ऐसे जिले हैं, जहां अभी एक भी एक्टिव केस नहीं है।

दो दिन में पांच मौत
मौसमी बीमारियों के मरीजों के साथ राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव बढ़ रहे हैं। अगस्त के शुरुआती दो दिनों में प्रदेश में पांच लोगों की मौत कोरोना से हुई है। वहीं, 598 पॉजिटिव मिले हैं। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में ये अब धीरे-धीरे बढ़ने लगा है। मंत्री ने सभी जिला सीएमएचओ को अपने-अपने यहां कोविड की सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए। मंत्री ने कहा है कि- खांसी, जुकाम ,बुखार के मरीज कोविड टेस्ट जरूर करवाएं।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Death due to corona in chandigarh

5 deaths in 8 days due to corona in Chandigarh

चंडीगढ़ में कोरोना एक बार फिर से जानलेवा बनता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में शहर में एक कोरोना प्रभावित व्यक्ति की मौत हो गई। पिछले 8 दिनों में यह 5वीं मौत है। इससे पहले गत 26 जुलाई से लेकर 29 जुलाई तक 4 जानें गई थीं।बीते 24 घंटे में 101 नए संक्रमित भी मिले हैं। इसके साथ ही शहर में कोरोना के एक्टिव केस बढ़ कर 936 हो गए हैं। एक सप्ताह में पॉजिटिविटी रेट 9.63 प्रतिशत हुआ है। एक सप्ताह में रोजाना मिलने वाले केसों का औसत 134 हो गया है।PGI के वेंटिलेटर पर 4 और GMCH-32 के वेंटिलेटर पर 2 मरीज भर्ती हैं। ऑक्सीजन सपोर्ट वाले बेड पर PGI और GMCH-32 में 17-17 तथा GMSH-16 में 10 मरीज भर्ती हैं। नए मिले 101 केसों में सबसे ज्यादा 17 मरीज मनीमाजरा में आए हैं।

बच्चों का कोरोना वैक्सीनेशन जारी

शहर में 12 से 14 वर्ष के 34,904 बच्चों को कोरोना की पहली और 21,830 बच्चों को कोर्बेवैक्स की दोनों डोज लग चुकी हैं। ऐसे 45 हजार बच्चों को कवर करने का प्रशासन का लक्ष्य है। 15 से 18 वर्ष के 74,263 बच्चों को को-वैक्सीन की पहली और 51,742 बच्चों को दोनों डोज लग चुकी हैं। ऐसे 72 हजार बच्चों को कवर करने का लक्ष्य था।शहर में वयस्कों को पहले ही कोरोना की दोनों डोज से कवर किया जा चुका है। कुल 9,12,397 वयस्क कोरोना की दोनों डोज लगवा चुके हैं। 30 सितंबर तक शहर में कोरोना की बूस्टर डोज फ्री है। अभी तक 75,331 वयस्क बूस्टर डोज लगा चुके हैं। 2 अगस्त को 1641 लोगों ने बूस्टर डोज लगवाई।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Corona in india

11,738 cases of corona in the country in the last 24 hours

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 11,738 नए केस मिले हैं, जबकि 29 लोगों की मौत हुई है। वहीं एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 32 हजार 566 है। बीते दिन 14,344 लोग रिकवर भी हुए हैं। इसके एक दिन पहले शनिवार को 14,352 मिले थे और 23 लोगों की मौत हुई थी।बीते दिन महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा यानी 1849 केस मिले थे। वहीं पिछले 24 घंटे में ये आंकड़ा घटकर 830 हो गया। हिमाचल में सोमवार को कोरोना से तीन लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही चार राज्य उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और मेघालय में पॉजिटिविटी रेट 16% के पार पहुंच गया।
देश में अब तक कोरोना के 4.40 करोड़ केस ​​​​
देश में कोरोना महामारी की शुरुआत से अब तक 44 लाख 47 हजार 710 संक्रमित मिल चुके हैं, जबकि 5 लाख 29 हजार 89 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना से ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 33 लाख 72 हजार 456 पहुंच गई है। वहीं, भारत का कोरोना वैक्सीनेशन कवरेज 204.25 करोड़ से अधिक हो गया है।

मेरठ में बढ़ रही संक्रमित की संख्या
मेरठ में मंकीपॉक्स की दहशत के बीच कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। रविवार देर रात आई जांच रिपोर्ट में एक साथ 19 लोगों में कोरोना संक्रमण मिला है। इसके अलावा कारोबारी, शिक्षक, घरेलू महिलाओं में कोरोना की पुष्टि हुई है। 19 में से 10 पुरुष और 9 महिलाएं हैं।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Death of Monkeypox infected in kerala

Monkeypox death in Kerala

भारत में मंकीपॉक्स के अब तक 5 केस दर्ज हो चुके हैं। कर्नाटक की हेल्थ मिनिस्टर वीना जॉर्ज ने कंफर्म कर दिया है कि केरल में मंकीपॉक्स से एक मौत हो गई है। मृतक की उम्र 22 साल थी, वो UAE से अपने घर लौटा था। UAE से निकलने के एक दिन पहले ही उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
मंकीपॉक्स को अब तक लोग सीरियस नहीं ले रहे हैं। देश में हुई पहली मौत के बाद इसको लेकर किस तरह सचेत होने की जरूरत है। मंकीपॉक्स से मौत की कितनी संभावना है ये सब जानेंगे डॉ. प्रभाकर तिवारी, इन्फॉर्मेशन एक्सपर्ट्स, CMHO भोपाल और डॉ. आर वी एस भल्ला, डायरेक्टर इंटरनल मेडिसिन, फोर्टिस अस्पताल से।

मंकीपॉक्स से बचाव के लिए हेल्थ मिनिस्ट्री की ये हैं 8 गाइडलाइन

सभी हेल्थ सेंटर्स ऐसे लोगों पर कड़ी नजर रखें, जिनके शरीर पर दाने दिखते हैं।
उन पर नजर रखें, जिन्होंने पिछले 21 दिनों में मंकीपॉक्स सस्पेक्टेड देशों की यात्रा की हो।
संदिग्ध केस को हेल्थकेयर फैसिलिटी में आइसोलेट किया जाएगा, जब तक मरीज के शरीर में दानों से पपड़ी नहीं उधड़ जाती।
मंकीपॉक्स संदिग्ध मरीजों के फ्लूइड या खून का सैंपल NIV पुणे में टेस्ट के लिए भेजा जाएगा।
अगर कोई पॉजिटिव केस पाया जाता है, तो फौरन कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग शुरू की जाएगी।
विदेश से आने वाले यात्रियों को ऐसे लोगों के संपर्क में आने से बचना चाहिए, जो स्किन की बीमारी से पीड़ित हों।
यात्रियों को चूहे, गिलहरी, बंदर सहित जिंदा और मरे हुए जंगली जानवरों के संपर्क में भी नहीं आना चाहिए।
अफ्रीकी जंगली जानवरों से बनाए गए प्रोडक्ट्स जैसे- क्रीम, लोशन और पाउडर का इस्तेमाल करने से बचें।
WHO पहले से कहता आ रहा है कि समलैंगिक पुरुषों में मंकीपॉक्स के संक्रमण की ज्यादा संभावना है। या जिस पुरुष का संबंध दूसरे पुरुष से रहता है उन्हें मंकीपॉक्स होने का खतरा ज्यादा है। इस बात को लेकर LGBTQ कम्यूनिटी में हलचल थी। अब WHO ने नई हेल्थ एडवाइजरी जारी की है जिसमें कहा है कि यह ध्यान रखना जरूरी है कि मंकीपॉक्स का खतरा केवल पुरुषों के साथ यौन संबंध यानी सेक्स करने वाले पुरुषों तक ही सीमित नहीं है। कोई भी व्यक्ति, जो किसी संक्रमित व्यक्ति के कॉन्टैक्ट में है, उसे मंकीपॉक्स होने का खतरा ज्यादा है।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Corona in mp

4 deaths due to corona in 2 days in Madhya Pradesh infection speed double

मध्यप्रदेश में बीते 2 दिन में कोरोना से 4 मौतें रिपोर्ट हुई हैं। वहीं इस महीने अबतक प्रदेश में कुल 14 मौतें दर्ज हुई हैं। जो कि जून मुकाबले 5 ज्यादा है। संक्रमण की स्पीड भी जून के मुकाबले डबल हो चुकी है। जून में 1878 संक्रमित मिले थे। जुलाई में अबतक 5380 मरीज मिल चुके हैं। इनमें आधे तो इंदौर से हैं, भोपाल की स्थिति भी चिंताजनक है।थर्ड वेव गुजरने के बाद मार्च से मई तक तीन महीनों में एक-एक मरीज की मौत हुई, लेकिन जून में मौत के मामले बढ़ने लगे। सिर्फ तीन शहरों जबलपुर, इंदौर और भोपाल में जून के महीने में 9 मरीजों की मौत हो गई। जून से संक्रमण ने रफ्तार पकड़ी और कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या भी बढ़ गई। इस महीने में ही प्रदेश में अबतक 10 मरीज दम तोड़ चुके हैं। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग मरीजों की मौत को एक से दो हफ्ते बाद दर्ज कर रहा है।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Monkeypox reports available in 24 hours

Reports of monkeypox in Rajasthan will be available within 24 hours

देश-दुनिया में मंकीपॉक्स के बढ़ते मामलों को देखते हुए केन्द्र सरकार की गाइडलाइन के बाद अब राजस्थान में भी सतर्कता बढ़ा दी है। इसके लिए जयपुर के एसएमएस मेडिकल कॉलेज में इस बीमारी की जांच के लिए लैब शुरू कर दी है। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसीपल डॉ. राजीव बगरहट्टा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में लोगों को इस बीमारी से अवेयर करने के लिए कैंपेन चलाने का निर्णय किया।डॉ. बगरहट्‌टा ने बताया कि राज्य सरकार ने मंकीपॉक्स के बारे में पहले ही गाइडलाइन जारी कर दी है। हम अपने स्तर पर अब लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे। वहीं हमने अपने यहां इस वायरस की जांच की फैसेलिटी भी शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि अगर जयपुर में कोई केस मंकीपॉक्स का आता है तो उसके लिए RUHS में अलग से डेडिकेटेड वार्ड बना रखा है, जहां मरीज को भर्ती किया जा सकेगा।आपको बता दें कि देश में अब तक मंकीपॉक्स के 4 केस सामने आ चुके हैं। इनमें से 3 मरीज केरल में और 1 दिल्ली में मिला है। अब तक 4 संदिग्ध केस भी सामने आ चुके हैं। सभी के सैंपल नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी, पुणे भिजवाए गए है, हालांकि, अभी तक रिपोर्ट नहीं आई है।
*अब पुणे नहीं भेजने पड़ेंगे सैंपल
डॉ. बगरहट्‌टा ने बताया कि अब लैब खुलने के बाद हमे यहां कलेक्ट किए जाने वाले सैंपल को जांच के लिए पुणे की लैब में नहीं भेजने पड़ेंगे। हमने मेडिकल कॉलेज में ही इसकी व्यवस्था शुरू कर दी है। सैंपल कलेक्शन का काम एसएमएस मेडिकल कॉलेज में ही है। उन्होंने बताया कि जयपुर के अलावा अन्य दूसरे बड़े शहरों में भी सैंपल कलेक्शन सेंटर खोले जाएंगे, इसके लिए हेल्थ डिपार्टमेंट को पत्र लिखेंगे, ताकि सैंपल जांच के लिए जयपुर भेजे जा सके।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Corona in indore

Deaths due to corona increased in Indore

इंदौर में कोरोना पेशेंट्स की संख्या में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है जबकि मौतें भी अब बढ़ने लगी हैं। शुक्रवार को 90 पॉजिटिव पाए गए जबकि एक बुजुर्ग की मौत भी हुई है। चार दिनों में कोरोना से तीन मौतें हो चुकी है।
सीएमएचओ डॉ. बीएस सेत्या ने बताया कि कुल 754 सैंपल टेस्ट किए गए थे। इनमें से 658 नेगेटिव तथा 90 पॉजिटिव पाए गए। वर्तमान में 658 एक्टिव केस हैं। 77 वर्षीय एक बुजुर्ग की मौत हुई है। उनकी मल्टी ऑर्गन्स फेल्युअर थे तथा वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके थे। वे करीब एक हफ्ते से अस्पताल में एडमिट थे। इसके पूर्व गुरुवार को 121 पॉजिटिव पाए गए थे तथा एक महिला की मौत हुई थी। इसके तीन दिन पहले एक अन्य 27 वर्षीय महिला की मौत हुई थी जिसे किडनी की बीमारी थी। उसने वैक्सीन नहीं लगाई थी। सीएमएचओ डॉ. सेत्या ने बताया कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए बूस्टर डोज के कैंप लगाए जा रहे हैं। जिन लोगों के दूसरे डोज की अ‌वधि छह माह की हो गई है, वे जरूर लगवाएं।

10 दिनों में कोरोना की स्थिति

तारीख पॉजिटिव मौतें पॉजिटिव रेट

20 जुलाई 166 – 21.28%

21 जुलाई 122 – 16.24%

22 जुलाई 116 – 14.14%

23 जुलाई 128 – 14.79%

24 जुलाई 85 – 16.40%

25 जुलाई 68 – 18.83%

26 जुलाई 104 1 13.82%

27 जुलाई 94 – 12.98%

28 जुलाई 121 1 12.87%

29 जुलाई 90 1 11.93%

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Corona in indore

121 corona positive in 24 hours in Indore

कोरोना पॉजिटिव पेशेंट्स की संख्या में उतार-चढ़ाव जारी है। बुधवार को जहां 97 पॉजिटिव आए थे वहीं गुरुवार को 121 पॉजिटिव पाए गए जबकि एक महिला की मौत भी हुई है। 35 वर्षीय यह महिला एचआईवी पॉजिटिव थी तथा एमआरटीबी अस्पताल में एडमिट थी। दो दिन पहले भी एक महिला की मौत हुई थी। वर्तमान में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 712 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने अपील की है कि जिन लोगों ने बूस्टर डोज नहीं लगाया है, वे जरूर लगवाएं।सीएमएचओ डॉ. बीएस सेत्या ने बताया कि कुल 940 सैंपल टेस्ट किए गए थे। इनमें से 808 नेगेटिव तथा 121 पॉजिटिव पाए गए। इस तरह अब संक्रमण दर 12.87% प्रतिशत हो गई है। इन दिनों पॉजिटिव पेशेंट्स उस स्थिति में मिल रहे हैं जब किसी को सामान्य सर्दी-खांसी हो और कोरोना टेस्ट कराया हो। हालांकि अधिकांश पेशेंट्स सामान्य होकर होम आइसोलेट हैं। दो दिन पहले 27 वर्षीय एक महिला की सरकारी एमआरटीबी अस्पताल में मौत हुई थी। उसे किडनी की बीमारी तो थी ही साथ ही उसने वैक्सीन भी नहीं लगाई थी। सीएमएचओ ने बताया कि अभी बूस्टर डोज को लेकर लगातार कैंप लगाए जा रहे हैं। जिन लोगों के दूसरे डोज की अवधि खत्म होकर छह महीने हो गए हैं वे बूस्टर डोज जरूर लगवाएं।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Death by corona in Chandigarh

Second death due to corona in Chandigarh on the second day

चंडीगढ़ में एक बार फिर से कोरोना प्रभावित लोगों की जान लाने लगी है। लगातार दूसरे दिन एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मरने वाला 75 वर्षीय मरीज मलोया का था। GMSH-16 में उसकी मौत हुई। उसने कोरोना वैक्सीन भी लगवाई हुई थी। इससे पहले मंगलवार को सेक्टर-46 की 71 वर्षीय महिला की जान गई थी। इससे पहले गत 26 फरवरी को सेक्टर-56 के एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई थी। ऐसे में अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 1167 हो चुकी है।शहर में कोरोना के एक्टिव केस भी 808 हो चुके हैं। बुधवार को 117 नए संक्रमित मिले। सबसे ज्यादा 10 मरीज धनास से मिले। पिछले एक सप्ताह में कोरोना केसों का पॉजिटिविटी रेट 9.18 प्रतिशत हो चुका है। वहीं शहर में एक सप्ताह से रोजाना औसतन 115 नए केस मिल रहे हैं। मार्च 2020 से आज तक शहर में 95,952 लोग सवा दो साल में पॉजिटिव हो चुके हैं। वहीं 93,977 मरीज ठीक हो चुके हैं। आज तक 1167 कोरोना प्रभावित लोगों की मौत हो चुकी है।
अस्पतालों में बढ़ रहे मरीज

PGI के वेंटिलेटर पर कोरोना के 3 और GMSH-16 में 1 मरीज वेंटिलेटर पर है। इसके अलावा PGI के ऑक्सीजन सपोर्ट वाले कोविड बेड पर 9, GMCH-32 में 16 और GMSH-16 में 13 मरीज हैं। ऐसे में 38 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट और 4 वेंटिलेटर पर हैं।

7 दिनों का आंकड़ा

21 जुलाई 116 केस
22 जुलाई 125 केस
23 जुलाई 135 केस
24 जुलाई 145 केस
25 जुलाई 81 केस
26 जुलाई 87 केस
27 जुलाई 117 केस

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓