Day Off rules for Doctors and Staff

सरकारी विभागों में शनिवार/रविवार का अवकाश रहता है जिस दिन उक्त कार्यालय के कार्मिक अवकाश पर रहते हैं, लेकिन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य में सातों दिन चौबीस घंटे सेवाएँ दी जाती हैं इस स्थिति में अवकाश के दिन ड्यूटी करने वाले कार्मिकों को इसके बदले में डे-ऑफ़ दिया जाता है |

कार्यालय अवकाश –

निदेशालय, जॉइंट ऑफिस, सीएमएचओ, बीसीएमओ कार्यालयों में फाइव डे वीक है, इसके अतिरिक्त सभी राजकीय अवकाशों में कार्यालय बंद रहते हैं |
Duty timing = 09:00 AM – 06:00 PM

पीएमओ, एसडीएच, सीएचसी पर कार्यालय केवल रविवार और राजकीय अवकाश को बंद रहते हैं |
Duty timing = 10:00 AM – 05:00 PM

चिकित्सक डे ऑफ़ –

पीएचसी चिकित्सा अधिकारी – केवल रविवार अवकाश, कोई डे ऑफ नहीं
सीएचसी/एसडीएच/डीएच चिकित्सक – साप्ताहिक डे ऑफ (कुल 4)

# एक सप्ताह लगातार ड्यूटी करने पर एक डे ऑफ, दो सप्ताह करने पर एक साथ दो डे ऑफ लिए जा सकते हैं |
# महिना पूरा होने के बाद गणना नए सिरे से लागु होगी |

पैरामेडिकल डे ऑफ़ –

नर्सिंग ऑफिसर* (MN1) – साप्ताहिक डे ऑफ (कुल 4)
अन्य नर्सिंग कर्मी –
केवल ओपीडी ड्यूटी वाले – मासिक कुल 4 डे ऑफ, सेकण्ड सैटरडे
राउंड द क्लॉक ड्यूटी वाले – (i) जनवरी से मई – 8 डे ऑफ
(ii) जून से दिसंबर – 7 डे ऑफ
सब सेंटर एएनएम – रविवार और राजकीय अवकाश को बंद

*  नर्सिंग ऑफिसर (MN1) अधिकारी है ना कि कर्मी/कर्मचारी |

All related orders attached below –

Aiims raebareli

⇓ Share this post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments